बदनाम बेला की बावड़ी: 100-100 रुपए में हो रहा था नो एंट्री में ट्रकों की एंट्री का खेल, पीछे लगा था जाम, ASP ने ऑन स्पॉट पकड़े तीन पुलिसकर्मी, किया सस्पेंड,

बदनाम बेला की बावड़ी: 100-100 रुपए में हो रहा था नो एंट्री में ट्रकों की एंट्री का खेल, पीछे लगा था जाम, ASP ने ऑन स्पॉट पकड़े तीन पुलिसकर्मी, किया सस्पेंड,


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • 100 100 Rupees Was Being Played In The Entry Of Trucks, No Jam Was Behind, Three Policemen Caught On Spot, ASP Suspended

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस कर्मियों को एंट्री वसूल

  • थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया

रात के अंधेरे में हाइवे पर बदनाम बेला की बावड़ी प्वाइंट पुलिसकर्मी नो एंट्री में ट्रकों से एंट्री वसूल रहे थे। ASP IPS हितिका वासल ने ऑन स्पॉट पुलिस कर्मियों को एंट्री वसूलते पकड़ा है। एक आरक्षक ने तो ASP को देखकर दौड़ लगा दी, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात गिरवाई में बेला की बावड़ी की है। प्रधान आरक्षक सहित तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। SP ग्वालियर ने इस तरह की हरकत पर नाराजगी जाहिर की है।

SP ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि लंबे समय से बेला की बावड़ी तथा विक्की फैक्ट्री पर पुलिस जवानों द्वारा एंट्री लेकर वाहनों को शहर में प्रवेश कराने की शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर IPS हितिका वासल को मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। गुरुवार रात IPS बेला की बावड़ी पहुंची तो यहां पर तीन पुलिसकर्मी ट्रकों को रोककर उनसे एंट्री लेते मिले। तस्दीक करने के बाद वह पुलिसकर्मियों के पास पहुंची। IPS को सामने देखते ही पुलिसकर्मी घबरा गए और एक जवान वहां से भाग निकला, IPS के स्क्वॉड़ के पुलिस कर्मियों ने पीछा कर पकड़ा है।

100 मीटर दूर से वॉच किया फिर पकड़े पुलिसकर्मी

पुलिस जवानों को पकडऩे के लिए IPS हितिका वासल ने अपना वाहन स्पॉट से 100 मीटर दूर छोड़ दिया और पैदल चलकर प्वाइंट के पास पहुंची। 10 मिनट तक उनकी हरकतों को देखने के बाद उन्हें एंट्री लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए पुलिसकर्मियों की पहचान प्रधान आरक्षक भानू प्रताप, आरक्षक कमल रावत व दिलीप चौहान के रूप में हुई। तत्काल ASP वासल ने मामले की सूचना पुलिस कप्तान को दी। साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की सिफारिस की। इसके बाद SP ने तीनों को सस्पेंड कर दिया।

लापरवाही पर थाना प्रभारी को अर्थदंड

तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के बाद पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी गिरवाई को लापरवाही व बेला की बावड़ी प्वाइंट पर निगरानी न रखने पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।

विक्की फैक्ट्री पर अलर्ट मिले जवान

बेला की बावड़ी पर कार्रवाई करने के बाद IPS वासल विक्की फैक्ट्री चौराहे पर पहुंचीं, लेकिन यहां पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान अलर्ट थे। जिन वाहनों को शहर में जाना था उन्हें ही प्रवेश दे रहे थे। इसी तरह बहोड़ापुर व पुरानी छावनी पर भी प्वाइंट चेक किए, लेकिन यहां पर भी कोई कमी नहीं मिली।

खबरें और भी हैं…



Source link