- Hindi News
- Local
- Mp
- Mahua Went To Pickup In The Restricted Core Area, Elephant Herd Attacked
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उमरिया4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पनपथा कोर क्षेत्र में हाथियों
पनपथा कोर परिक्षेत्र के झलवार बीट में प्रतिबंधित क्षेत्र महुआ बीनने गई महिला पर हाथियाें ने हमला कर दिया। इसमें महिला की मौत हो गई। सूचना पर परिक्षेत्र के अधिकारी पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया, पनपथा कोर परिक्षेत्र में झलवार बीट में बुद्दिबाई (58) पति स्वण् छोटे जायसवाल निवासी सकिन ग्राम कुदरी प्रतिबंधित क्षेत्र में महुआ बीनने गई थी। यहां जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा कोर मौके के लिए रवाना हो गए। वारिसों को शासन द्वारा निर्धारित जनहानि राशि का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि क्षेत्र में जंगली हाथियों के होने की सूचना निरंतर ग्रामवासियों को दी जा रही थी। साथ ही, कोर क्षेत्र में वनों में प्रवेश प्रतिबंधित होने के लिए भी बताया जा रहा था। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ ने ग्रामीणों अपील की है, प्रतिबंधित क्षेत्रों में न जाएं। अन्य वन क्षेत्रों में भी महुआ के वृक्षों जल स्रोतों के समीप भालू, बाघ और जंगली हाथियों या अन्य हिंसक वन्य जीवों के होने की संभावना को देखते हुए अकेले नहीं जाने की बात कही है।