भोपाल में कोरोना की दूसरी लहर का कहर: पिछले 24 घंटों में 686 नए केस, एम्स में अब तक 52 मामले, सेंट्रल जेल के 7 बंदी भी संक्रमित

भोपाल में कोरोना की दूसरी लहर का कहर: पिछले 24 घंटों में 686 नए केस, एम्स में अब तक 52 मामले, सेंट्रल जेल के 7 बंदी भी संक्रमित


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है।

भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 686 संक्रमित मिले हैं। महामारी की चपेट में मेडिकल छात्र और डॉक्टर भी आने लगे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक भोपाल एम्स में 53 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें 38 मेडिकल छात्र, 2 डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्यकर्मी हैं। वहीं, सेंट्रल जेल में सात बंदियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एम्स में 1285 मेडिकल छात्र हैं। इसमें से केवल 38 संक्रमित हुए हैं, जबकि 2 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, इसमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसी तरह 200 डॉक्टर में 2 की टेस्ट रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही थी कि भोपाल एम्स में एक ही दिन में 102 डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं। एम्स के डायरेक्टर डाॅ. सरमन सिंह ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अब तक 53 मेडिकल छात्र, स्वास्थ्य कर्मी सहित 2 रेसिडेंट डॉक्टर संक्रमित हुए। किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए एम्स प्रशासन और सभी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।

बता दें कि भोपाल में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेज रफ्तार से फैल रहा है। यहां संकमितों का कुल आंकड़ा 56,598 हो चुका है। इसमें से 50,943 मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 644 हो चुकी है। वर्तमान में यहां एक्टिव केस 2505 हैं। यह संख्या 17 दिन में डबल हो गई है।

सेंट्रल जेल के साताें बंदी हमीदिया में भर्ती

भोपाल के सेंट्रल जेल में 7 बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यहां इटारसी निवासी सचिदानन्द नाम के एक बंदी की मौत कोरोना से हाल में हो चुकी है। इसके बाद से ही जेल प्रशासन सर्तक हुुआ। बता दें कि सेंट्रल जेल में 3900 बंदी हैं, जबकि क्षमता 2700 बंदियों को रखने की है। जेल में 8 अप्रैल को 45 साल से ज्यादा उम्र के बंदियों का वैक्सीनेशन भी किया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link