- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Pit Was Lost To Make A Boundary Ball, Water Was Filled, 7 Years Of Innocent Fell While Playing, Drowning Died.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मासूम देव, उसे नहीं पता था कि जि
- डोंगरपुर के पास नैनागिरी मढैया गांव की घटना
खेत में खेल रहा 7 साल का मासूम पानी और मिट्टी से भरे गड्ढे में गिर गया। जब तक लोग उसे बचाने पहुंचते डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे सिरोल में डोंगरपुर के पास नैनागिरी मढैया गांव की है। जिस गड्ढे में मासूम की डूबने से हुई है उसे कुछ दिन पहले ही खेत की बाउंड्री बॉल बनाने के लए खोदा गया था, पर लापरवाही दिखाते हुए उसे बंद नहीं किया गया। दो दिन पहले ही उसमें पानी भर गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश था। वह खेत मालिक पर FIR और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। पुलिस ने परिवार को किसी तरह समझाया और स्थिति संभाली।

यह वह गड्ढा है जिसमें मासूम की डूबने से मौत हुई
हिम्मगढ़ निवासी 32 वर्षीय पोप सिंह मजदूर है। अभी वह ग्वालियर के सिरोल इलाके में डोंगरपुर के पास नैनागिरी मढ़ैया में जमीन मालिक राजू कुमार, दीपक कुमार की जमीन पर रखवाली करता था। वह अपने परिवार के साथ यहां रहता था। परिवार में पत्नी और दो बेटे 10 वर्षीय राजीव व 7 वर्षीय देव कुमार हैं। शुक्रवार शाम को राजीव कोचिंग गया था, लेकिन देव को हल्का बुखार था इसलिए वह कोचिंग नहीं गया। मां उसी खेत में काम कर रही थी। खेत के बीच में एक 12 से 15 फीट गहरा गड्ढा है जिसमें पानी भरा हुआ था। शाम 4 बजे देव खेलते हुए गड्ढे के पास पहुंचा और उसका पैर फिसल गया। वह मिट्टी और पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा और चंद मिनट में गड्ढे में समा गया। पास ही बैठे कुछ लोगों ने घटना देखी तो बच्चे को बचाने आए। गांव के ही अरविंद और विक्रम ने गड्ढे में उतर कर उसे बाहर तो निकाल लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही TI सिरोल प्रीति भार्गव मौके पर पहुंच गई। घटना से गांव के लोग आक्रोशित थे। किसी तरह उन्होंने स्थिति को संभाला और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
लापरवाही से खुला छोड़ दिया था गड्ढा
जिस गड्ढे में मासूम की डूबकर मौत हुई है। वह कुछ समय पहले उसी खेत की बाउंड्री बॉल बनाने के लिए खोदा गया था। जब तक बाउंड्री बॉल का काम चला उसमें पानी भरा जाता था। इसके बाद जब काम खत्म हो गया तो उसे ऐसे ही छोड़ दिया, जबकि उसे मिटट्री से भरना चाहिए था। दो दिन पहले पास के ही बोर से पानी लेकर गड्ढे को फिर से किसी ने भर दिया था। इसी गड्ढे में डूबकर मासूम देव की मौत हो गई।

मासूम का शव रखकर स्थानीय लोग खेत मालिक पर FIR की मांग करते हुए