- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Crowds Of Buyers Thronged The Markets Before Lockdown, Hastily Violating Social Distancing At The Fruit vegetable And Grocery Shops
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम में लॉकडाउन से पहले फल और सब्जी की दुकानों पर उमड़ी भीड़।
रतलाम जिले में 9 दिन के लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही शहर में किराना, फल और सब्जी की खरीदारी के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। दुकानों पर भीड़ लगने का सिलसिला गुरुवार शाम से ही शुरू हो गया था। शुक्रवार को इसमें कोई कमी नहीं आई। सरकारी दुकानों पर भी राशन लेने के लिए लोगों की लाइन लग गई है। बड़ी संख्या में लोगों के दुकानों पर एकत्रित हो जाने से जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। फल और सब्जियों के दामों में दोगुनी वृद्धि हो गई है। आलू 60 रुपए तक, हरी सब्जियां 120 रुपए तक बिक रहीं।
रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने जिले में लॉकडाउन की घोषणा करते समय ही स्पष्ट कर दिया था कि राशन दूध, फल और सब्जियों की व्यवस्था प्रशासन कराएगा। शहर में कहीं भी इन वस्तुओं की कमी नहीं होगी। लेकिन शहर की सब्जी, फल और किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। राशन फल और सब्जी की खरीदारी के लिए लापरवाह लोग कोरोना संक्रमण का खतरा भी मोल लेने को तैयार हैं।
आलू 50 से 60, हरी सब्जियां 120 रुपए किलो तक बिकीं
रतलाम शहर में आलू 50 से ₹60 किलो, टमाटर ₹40 किलो और हरी सब्जियां 80 से ₹120 किलो तक मिल रही है। वहीं, आम ₹100 किलो, तरबूज और खरबूज ₹30 किलो तक मिल रहे हैं। राशन की सामग्री में भी शक्कर और दालों के भाव में तेजी आ गई है। बहरहाल शहर में लोगों के बीच खरीदारी को लेकर मची अफरा-तफरी को रोकने के लिए प्रशासन ने राशन ,फल-सब्जी, दूध के वितरण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
9 दिन के लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री के वितरण के लिए यह रहेगी व्यवस्था
फल और सब्जी विक्रेता निर्धारित क्षेत्र में फेरी लगाकर फल और सब्जियां बेच सकेंगे। इस दौरान फेरी के ठेले या वाहन पर भीड़ एकत्रित नहीं होने देंगे।
दूध वितरण के लिए सुबह 6:00 से 10:00 बजे और शाम को 5:00 से 8:00 तक दूध विक्रेता दुग्ध वितरण कर सकेंगे।
किराना दुकान व्यवसाय होम डिलीवरी की व्यवस्था पूर्व की तरह जारी रख सकेंगे।
फल और सब्जी की उपज बेचने आने वाले किसानों को भी रहेगी लॉकडाउन में छूट।