शादी रजिस्टर कराना महंगा: भोपाल में विवाह का पंजीयन कराने के लिए 130 रुपए की जगह अब 1100 देने होंगे; लेट फीस भी 5 हजार रुपए तक ली जाएगी

शादी रजिस्टर कराना महंगा: भोपाल में विवाह का पंजीयन कराने के लिए 130 रुपए की जगह अब 1100 देने होंगे; लेट फीस भी 5 हजार रुपए तक ली जाएगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • For Registration Of Marriage In Bhopal, Rs. 1100 Will Have To Be Given Instead Of 130 Rupees; Late Fees Will Also Be Taken Up To 5 Thousand Rupees

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम ने विवाह का पंजीयन कर�

  • नगर निगम आयुक्त के निर्देश लेट फीस 500 रुपए प्रति वर्ष के अनुसार ली जाए

भोपाल में शादी के बाद अब पंजीयन कराना महंगा हो गया है। पहले इसके लिए सिर्फ 130 देने होते थे वहीं अब इसके लिए जेब ज्यादा ढीली करना होगा। इसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है। इतना ही नहीं लेट 5000 ली जा सकेगी।

आयुक्त नगर निगम भोपाल बीएस चोधरी कोलसानी ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में विवाह पंजीयन शुल्क मात्र 130 रुपए है। इसमें से 30 सांख्यिकी विभाग को जाता है, जबकि मात्र 100 रुपए ही नगर निगम के कोष में आता आता है। जिसके अंतर्गत प्रशासकीय स्टेशनरी एवं कंप्यूटर आदि का खर्च शामिल होता है। 2 फरवरी में दी गई स्वीकृति के अनुसार विवाह पंजीयन कार्य में नगर निगम द्वारा बैक की तुलना में प्राप्त आय को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विवाह पंजीयन शुल्क 1100 रुपए कर दिया जाता है।

खबरें और भी हैं…



Source link