- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Three Bodies Found In MP’s Satna District, Sensation Found, All Three Bodies Hanged, Skeletons Formed In 10 Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- बरौंधा थाना क्षेत्र के साड़ा के जंगल का मामला
- 29 मार्च को अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ घर से गायब हुई थी महिला
- इसीदिन महिला के पड़ोस में रहने वाला सुनील यादव भी हुआ था लापता
सतना जिले के बरौंधा थाना अंतर्गत साड़ा के जंगल में तीन शव मिलने के बाद सनसनी मच गई है। पुलिस का कहना है कि तीन शव अभी भी फांसी से लटके हुए है। जो कि 10 से 12 दिन पुराने बताए जा रहे है। ऐसे में ये शव कंकाल बन गए है। ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार की शाम बरौंधा पुलिस जंगल गई थी। जहां तीन शव देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। आनन फानन में थाना प्रभारी राजेश पटेल ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी है। तब पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने मामले को संदिग्ध मानते हुए क्राइम एक्सपर्ट से सलाह ली है। ऐसे में मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल रीवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला को बरौंधा बुलाया गया है। कयास लगाए जा रहे है कि तब तक पुलिस शव को हाथ नहीं लगाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक बरौंधा पुलिस को शुक्रवार की शाम साड़ा के घनघोर जंगल में तीन शव फांसी से लटके होने की सूचना मिली थी। जानकारी के बाद बरौंधा थाने का पुलिस बल जंगल में उतर कर सर्चिग करते हुए लटक रहे शव तक पहुंचे थे। घटनास्थल की जांच में पता चला कि ग्राम पंचायत साड़ा के भवानीपुर ग्राम निवासी कुसुमकली यादव 32 वर्ष अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे के साथ घर से 29 मार्च को गायब हो गई थी। उसी दिन रिस्ते का देवर सुशील यादव 17 वर्ष भी लापता था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इन्हीं तीनों के शव हो सकते है। ऐसे में पूरे मामले की जानकारी जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है।
कहीं लोकलज्जा के कारण तो नहीं लगा ली फांसी
पुलिस की प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई है कि महिला ने पहले तो घर से भागने का निर्णय ले लिया। लेकिन बाद में जब कोई रास्ता नहीं समझ में आया तो लोकलज्जा के डर से फांसी लगाने का निर्णय ले लिया होगा। ऐसे में महिला अपने बच्चे के साथ खुद और देवर सहित फांसी का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
फारेंसिक जांच से होगा घटना का खुलासा
एफएसएल रीवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बताया है कि सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में बरौंधा स्थित साड़ा जंगल में शनिवार सुबह 9 बजे पहुंचकर फारेंसिक जांच होगी। जहां पर घटना के अहम साक्ष्य जुटाए जाएंगे। इसके बाद ही पुलिस कुछ कह पाएगी कि घटना किन परिस्थितियों में हुई है।