- Hindi News
- Local
- Mp
- ACS Manoj Shrivastava Withdraws Panchayat And Rural Development 20 Days Before Retirement, Handed Over Command To Umakant Umrao
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा को भेजा श्रम विभाग
राज्य सरकार ने शुक्रवार देर शाम 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस सूची में सबसे ऊपर पंचायत एवं ग्रामीण विकास और अध्यात्म विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव का नाम हैं। श्रीवास्तव से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग वापस ले लिया है। वे 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं।
मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि रिटायरमेंट के 20 दिन पहले बड़े विभाग से उन्हें हटाने काे लेकर कहा जा रहा है कि पिछले दिनों हुए मिड-डे-मील के 285 करोड़ रुपए के टेंडर काे लेकर सरकार नाराज थी। कहा जा रहा है कि इस टेंडर को केंद्रीय भंडार के माध्यम से किया गया था। इसकी जानकारी न तो मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को थी और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय को विश्वास में लिया गया था। इससे पहले भी श्रीवास्तव ने पंचायतों का ऑडिट कराने का निर्देश बिना मुख्य सचिव की जानकारी के जारी कर दिया था। यही वजह है, विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा को भी हटाकर श्रम विभाग में पदस्थ किया गया है। हालांकि श्रीवास्तव अध्यात्म विभाग के अपर मुख्य सचिव रहेंगे।

आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना का आदेश

आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना का आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक श्रम विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की कमाना सौंपी गई है। इसी तरह राज्यापाल के अपर सचिव राजेश कुमार कौल को हस्त शिल्प एवं हाथ करघा आयुक्त बनाया गया है, जबकि जेल विभाग में अपर सचिव को राजभवन में पदस्थ किया गया है।
आदेश के मुताबिक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी विशेष गढ़पाले को लघु उद्योग निगम का एमडी बनाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग में उप सचिव अनुभा श्रीवास्तव को हस्त शिल्प कला एवं हाथ करघा विकास निगम का एमडी बनाया गया है।