IPL 2021: इन 4 विदेशी खिलाड़ियों की वजह से मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी, रिकॉर्ड दे रहे हैं गवाही

IPL 2021: इन 4 विदेशी खिलाड़ियों की वजह से मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी, रिकॉर्ड दे रहे हैं गवाही


IPL 2021: मुंबई ने पिछले सीजन के फाइनल में दिल्ली को हराया था. (Photo MI Twitter)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल (IPL 2021) के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ना है. मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. बैंगलोर ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2021) का ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच कुछ घंटों बाद खेला जाना है. मैच में मुंबई (MI) का पलड़ा भारी माना जा रहा है. टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार लीग का खिताब भी जीता है. दूसरी ओर आरसीबी (RCB) अब तक खिताब जीतने में सफल नहीं रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस खिताब की हैट्रिक लगाना चाहेगी.

मुंबई इंडियंस के विदेशी खिलाड़ियाें की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक का प्रदर्शन टी20 में शानदार रहा है. मुंबई के ओपनर बल्लेबाज डि कॉक ने पिछले सीजन में 16 मैच में 36 की औसत से 503 रन बनाए.  4 अर्धशतकीय पारी भी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141 का रहा. ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो डि कॉक ने 66 मैच में 32 की औसत से 1959 रन बनाए हैं. एक शतक और 14 अर्धशतक लगाया है. हालांकि क्वारंटाइन में होने के कारण वे पहला मैच नहीं खेल सकेंगे.

कायरन पोलार्ड के पास 150 से अधिक मैच का अनुभव

विंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड आईपीएल में शुरुआत से मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे हैं. उनके पास 150 से अधिक मैच का अनुभव है. पोलार्ड ने पिछले सीजन में 16 मैच में 268 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए. एक अर्धशतक लगाया था. उनका स्ट्राइक रेट 191 का रहा. इसी की बदौलत टीम कई बार बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. ओवरऑल आईपीएल की बात करें तो पोलार्ड ने 164 मैच में 30 की औसत से 3023 रन बनाए हैं. 15 अर्धशतक लगाया और 60 विकेट भी झटके हैं.यह भी पढ़ें: IPL 2021 Opening ceremony: क्या इस बार होगी ओपनिंग सेरेमनी? जानें सबकुछ

यह भी पढ़ें: IPL 2021: कोरोना के बीच आईपीएल देखने से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं, टी20 लीग का होना बड़ी उपलब्धि

ट्रेंट बोल्ट और नीशम भी कम नहीं

पिछली बार मुंबई को चैंपियन बनाने में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का अहम योगदान रहा था. न्यूजीलैंड के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 15 मैच में 25 विकेट लिए. इकोनाॅमी 8 से कम रही. स्ट्राइक रेट 14 रहा. ओवरऑल आईपीएल करियर की बातें तो बोल्ट ने 48 मैच में 63 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर टीम ने न्यूजीजैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को भी इस बार जोड़ा है. नीशम पिछले सीजन में पंजाब से जुड़े थे और सिर्फ 5 मैच खेलने का मौका मिला था. हालांक वे सफल नहीं रहे थे. लेकिन टी20 के रिकॉर्ड शानदार हैं. उन्होंने ओवरऑल 143 मैच में 2001 रन बनाए हैं और 132 विकेट झटके हैं.









Source link