क्रिस लिन को रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कैप सौंपी.
केकेआर के लिए ओपनिंग संभाल चुके क्रिस लिन इस मैच से मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करेंगे. बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्हें टीम कैप सौंपी.
.@lynny50 receives his cap from Captain @ImRo45 and is all set to make his debut in the blue and gold.#VIVOIPL #MIvRCB pic.twitter.com/WFdMY9KRGK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2021
लिन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ओपनिंग संभाल चुके हैं.