डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलेगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेला जाएगा. क्या आज इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस अपने इस खराब रिकॉर्ड का अंत कर पाएगी? इस बारे में तो आज शाम को ही पता चल पाएगा. आइए इससे पहले 2013 से मुंबई इंडियंस के उन ओपनिंग मैचों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
IPL 2021, MI VS RCB: गायब रहेगा बड़ा ‘मैच विनर’? जानिए संभावित Playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (4 अप्रैल, 2013) – यह अंतिम ओवर तक चला एक रोमांचक मैच था. मुंबई इसमें 2 रन से हार गई थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 156 रन बनाए थे. क्रिस गेल टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 92 रन की पारी खेली. मुंबई को अंतिम ओवर में 10 रन की जरूरत थी. विनय कुमार ने अंतिम ओवर में अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक को आउट कर दिया. मुंबई इंडियंस ने यह सीजन जीता था.कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (16 अप्रैल, 2014) – दो दिग्गज टीमों के बीच यह कांटे का मैच था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 163 रन बनाए. जैक कैलिस और मनीष पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच गेंदबाजों के नाम रहा. मुंबई की टीम 41 रन पीछे रह गई. बाद में चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई एलीमिनेटर में हार गई थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (8 अप्रैल, 2015) – इस सीजन में एक बार फिर मुंबई ने अपनी दूसरी ट्रॉफी जीती, लेकिन टूर्नामेंट की उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुंबई ने 168 रन का लक्ष्य बनाया. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर के अर्धशतक की बदौलत आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया. 9 गेंद शेष रहते सात विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच जीत लिया.
IPL 2021, MI VS RCB: विराट कोहली मुंबई के खिलाफ ओपनिंग करेंगे तो फंस जाएंगे, जानिये वजह
राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम मुंबई इंडियंस (9 अप्रैल 2016) – एक बार फिर मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत हुई. आरपीएस के खिलाफ मुंबई 9 विकेट से हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार ऐसा लग रहा था कि मुंबई 100 का आंकड़ा भी पूरी नहीं कर पाएगी, लेकिन हरभजन सिंह की 30 गेंद पर 45 रन की पारी से मुंबई 100 का आंकड़ा पार गया. राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने पांच ओवर शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम मुंबई इंडियंस (6 अप्रैल 2017) – 184 रन बनाने के बावजूद पहले मैच में मुंबई इंडियंस हार गया. इस मैच में अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ की योजना कुछ और ही थी. रहाणे ने 34 गेंद में 60 रन बनाए. स्मिथ ने 54 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली. एक गेंद शेष रहते राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मैच जीत लिया. इस बार भी टाइटल मुंबई इंडियंस ने जीता.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7अप्रैल, 2018) – सबसे करीबी मैचों में से एक इस मैच को मुंबई इंडियंस को जीतना चाहिए था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 165 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने 40 प्लस रन बनाए. 16.3 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया. ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाकर मैच विनिंग पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (24 मार्च, 2019) – इस मैच को ऋषभ पंत की 27 गेंदों पर 78 रन की यादगार पारी के लिए याद रखा जाता है. दिल्ली ने 6 विकेट पर 213 रन की पारी खेली. दिल्ली ने 37 रन से आसानी से यह मैच जीत लिया. युवराज सिंह ने 35 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. क्रुणाल पंड्या ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (19 सितंबर, 2020) – चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 162 बड़ा स्कोर नहीं था. अंबाती रायडू और फाफ डुप्लेसी के अर्धशतक के बाद सैम कर्रन ने 6 गेंद पर 18 रन बनाकर चेन्नई को मैच जितवा दिया. इस बार भी टूर्नामेंट मुंबई इंडियंस ने जीता.