Masik Sashivratri 2021 Wishes: मासिक शिवरात्रि पर दोस्तों, करीबियों को भेजें ये मैसेज

Masik Sashivratri 2021 Wishes: मासिक शिवरात्रि पर दोस्तों, करीबियों को भेजें ये मैसेज


मासिक शिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये ख़ास शुभकामनाएं

Happy Masik Sashivratri 2021: Best Wishes, Quotes, Images, Wallpapers, Facebook Status and WhatsApp Messages, Happy Maha Shivratri 2021 Wishes Images, Messages, Gif: मासिक शिवरात्रि पर भेजें शिव की ये images, भक्ति के ये मैसेज…

Happy Masik Sashivratri 2021 Wishes, Quotes, Images, Wallpapers, Facebook Status and WhatsApp Messages, Gif: मासिक शिवरात्रि कल यानी कि 10 अप्रैल, शनिवार को है. मासिक शिवरात्रि के दिन जो भी भक्त सच्चे दिल से भगवान शिव का व्रत और पूजा- अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जातक पर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती एकाकार हुए थे. मासिक शिवरात्रि के दिन भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और शिवालय और घर के मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव सभी देवी- देवताओं में सबसे जल्दी प्रसन्न होने और वरदान देने वाले हैं. मासिक शिवरात्रि पर कई भक्त मासिक शिवरात्रि की बधाइयां भी भेजेंगे. आज हम आपके लिए मासिक शिवरात्रि के कुछ ख़ास मैसेज, Images लेकर आए हैं…

1. भोले आए आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःखहर ओर फैल जाए सुख ही सुख
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं

इसे भी पढ़ें: Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि कब है? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री

2. शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले.
मासिक शिवरात्रि के पावन अवसर पर शुभकामनाएं.
3. आज है मासिक शिवरात्रि,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप.
4. भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दे
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
मासिक शिवरात्रि की बधाई

इसे भी पढ़ें: Guru Transit 2021: सबसे बड़े ग्रह ने बदली चाल, बृहस्पति गोचर का इन राशियों पर होगा विशेष असर

5. शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार.
मासिक शिवरात्रि के पावन अवसर पर शुभकामनाएं.

6. शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है
मासिक शिवरात्रि की शुभकामनाएं









Source link