MP में कोरोना विस्फोट: 4882 नए केस, 23 मौतें; 10 दिन में दो गुना होगए एक्टिव केस 30 हजार के पार

MP में कोरोना विस्फोट: 4882 नए केस, 23 मौतें; 10 दिन में दो गुना होगए एक्टिव केस 30 हजार के पार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Coronavirus Second Wave Cases Update; Indore Bhopal News | MP Reports 4882 New Cases And 23 Deaths

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टिव केस 37 दिन में 3 हजार से 30 ह

  • प्रदेश का पॉजिटिविट रेट 13% से ज्यादा हुआ, 7 दिन में 50% की वृद्धि

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 4882 नए केस मिले हैं। 10 अप्रैल तक यह आंकड़ा 5 हजार के पार हो जाएगा। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 4136 हो गया है। इसमें 8 अप्रैल को दर्ज 23 मौतें भी शामिल हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30,486 हो गई है। ऐसे अब ज्यादा एहतियात बरतने की जरुरत है, क्योंकि अस्तपालों में बेड खाली नहीं है। हालांकि सरकार 50 हजार अतिरिक्त बेड का इंतजाम कर रही है। प्रदेश का पॉजिटिविट रेट 13% से ज्यादा हो चुका है। जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक 5% से ज्यादा नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा कि RT-PCR टेस्ट को बढ़ाए और 72 घंटे मे 30 कांटैक्ट ट्रेसिंग की जरूरत है। मप्र में 70% RT-PCR और 30% एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। लेकिन कांटैक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही की जा रही है। इसी तरह सैंपल की रिपोर्ट आने में भी 3 से 4 दिन का समय लग रहा है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए शनिवार और रविवार को प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में अब पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है। इसके अलावा बड़े शहरों में कंटेटमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं। भोपाल में कोलार और बैरसिया में 10 दिन का लॉकडाउन किया गया है। जानकारों का मानना है कि जिन इलाकों में संक्रमण ज्यादा फैला है, वहां सख्ती से पाबंदियां लागू करने की जरुरत है।

एक्टिव केस 37 दिन में 3 हजार से 30 हजार हो गए

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 8 अप्रैल को प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30, 486 हो गई है। प्रदेश में 2 मार्च को 3097 एक्टिव केस थे। यदि एक्टिव केस डबल होने का आंकड़ा देखे तो 29 मार्च को एक्टिव केस 15 हजार थे। यानी एक्टिव केस मात्र 10 दिन में डबल हो गए।
52 में से 48 जिलों में 20 से ज्यादा केस मिल रहे
मार्च महीने में प्रदेश के बड़े शहरों में संक्रमण फैलना शुरु हो गया था, लेकिन छोटे शहरों में हालात नियंत्रण में थे, लेकिन अप्रैल माह में 20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। 8 अप्रेल को 52 में से 48 जिलों में अब 20 से अधिक केस मिलना शुरु हो गए है। केवल चार जिले श्योपुर, निवाड़ी, मुरेना और छतरपुर में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है।
1 लाख बेड करने की तैयारी शुरु
सरकार ने अब अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने का काम तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा था कि अस्पतालों में अब बेडों की संख्या एक लाख की जाएगी। मुफ्त इलाज के लिए हम प्राइवेट अस्पतालों को भी ले रहे हैं। वर्तमान में 61% से ज्यादा मरीज अपने घरों में रहकर ही इलाज करा रहे हैं। हालांकि सरकार ने हर जिले में कोविड केयर सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link