- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Woman Was Called To The Office To Give Jobs, She Was Raped By Hostage, Blackmail Was Made For 4 Years By Making A Video
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- समाज सेविका के साथ महिला पहुंची पड़ाव थाना कराई FIR
जॉब का ऑफर देकर एक शादी शुदा महिला को ऑफिस में बुलाया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला का अश्लील वीडियो बना लिया। घटना फरवरी 2017 पड़ाव GDA ऑफिस के पास बलदेव की अपार्टमेंट की है। प्रॉपर्टी डीलर तभी से महिला को बदनाम करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। आए दिन उसे ऑफिस में बुलाकर दुष्कर्म करता था। पीड़ित महिला ने अभी हाल ही में एक समाज सेविका को पूरी दास्तान सुनाई। इसके बाद वह शनिवार को पड़ाव थाना पहुंची और मामले में शिकायत की है। पुलिस ने दुष्कर्म व ब्लैकमेल का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है।
माधवगंज के चितेराओली निवासी 35 वर्षीय महिला कॉस्मेटिक सामान की सेल घर-घर करती थी। महिला पॉश कॉलोनियों में कस्टमर बनाती थी। फरवरी 2017 में जब वह खेड़ापति कॉलोनी में काम पर थी तभी GDA ऑफिस के पास बलदेव की अपार्टमेंट में मनीष पांडे के ऑफिस में पहुंची। यहां मनीष ने उसे बातों ही बातों में उसके ही प्रॉपर्टी के ऑफिस में जॉब ऑफर किया। महिला को अच्छे जॉब की जरूरत थी। उसने भी ऑफर मान लिया। अब मनीष उसे जॉब से पहले ही अक्सर ऑफिस बुलाने लगा, एक दिन जब वह ऑफिस पहुंची तो मनीष अकेला था, उसने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसके फोटो-वीडियो बना लिए।
बदनाम करने की धमकी देकर करता रहा शोषण
वारदात के बाद आरोपी ने उसे व उसके परिजनों को जान से मारने तथा बदनाम करने की धमकी दी और उसे ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद जब भी मर्जी होती तो वह उसे ऑफिस बुलाकर गलत काम करता। महिला आने के लिए मना करती तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता। शोषण से परेशान हुई तो पीड़ित महिला पड़ाव थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में TI पड़ाव थाना विवेक अष्ठाना ने बताया है कि शिकायत पर मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।