नितिन गडकरी (पीटीआई फाइल फोटो)
गडकरी ने कहा, ”सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में 291 किलोमीटर की 726 करोड़ रुपये की सड़क विकास प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है.”
गडकरी ने कहा, ”सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में 291 किलोमीटर की 726 करोड़ रुपये की सड़क विकास प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है.”
For Madhya Pradesh –
Ministry of Road Transport and Highways has sanctioned 14 road development projects of 291 km worth Rs. 726 Cr for the state of Madhya Pradesh.One Time Improvement work of Sohagi town of NH-30 has been sanctioned at a cost of 3.80 Cr.#PragatiKaHighway— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 10, 2021
इन प्रोजेक्ट्स में घोषित नेशनल हाईवे (572 किलोमीटर) के अपग्रेडेशन की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी शामिल है. इसकी लागत 17.72 करोड़ रुपये है. इसके अलावा नेशनल हाईवे 86/934 पर सागर-छत्तरपुर में 22.65 करोड़ रुपये की लागत से सड़क मार्ग को मजबूत करने की प्रोजेक्ट भी शामिल है.ये भी पढ़ें- LPG सब्सिडी का पैसा आपको मिल रहा या नहीं? फटाफट करें ये काम, खाते में आने लगेंगे पैसे…
गडकरी ने कहा कि सीधी सिंगरौली हाईवे के शेष कार्य को भी मंजूरी दी गई है. इसकी लागत 529.44 करोड़ रुपये बैठेगी. मंजूर प्रोजेक्ट्स में बमीठा-खजुराहो सड़क भी शामिल है. इस प्रोजेक्ट की लागत 73.43 करोड़ रुपये है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बनाया रिकॉर्ड, हर रोज 37 किमी सड़कें बनाई
कोरोना काल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़कों के निर्माण का नया रिकॉर्ड बनाया है. हाल ही में नितिन गडकरी ने कहा था कि देश में हाईवे निर्माण की गति ने वित्तीय वर्ष 2020-21 (FY21) में 37 किलोमीटर प्रतिदिन का रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है. मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 में 13,394 किलोमीटर हाईवे का निर्माण किया है. गडकरी ने कहा था कि ये उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं और दुनिया के किसी भी अन्य देश में इसकी कोई समानता नहीं है.”