कोरोना कर्फ्यू: 27 और माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित, शहर समेत कुछ ग्रामीण इलाके भी शामिल, राऊ व महू की कुछ कॉलोनी

कोरोना कर्फ्यू: 27 और माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित, शहर समेत कुछ ग्रामीण इलाके भी शामिल, राऊ व महू की कुछ कॉलोनी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 27 More Micro Containment Areas Of The City Declared, Many Rural Areas Included, Some Colony Of Rau And Mhow Included

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

27 शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को घोषित किया गया है।

एक दिन पहले 15 माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित होने के बाद शनिवार को कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा 27 शहरी इलाके चिन्हित कर उन्हें भी माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इन कंटेनमेंट क्षेत्र की अवधि 7 दिन तक रहेगी। यहां लोगों की आवाजाही सीमित रहने के साथ ही लोगों को आवश्यक सेवाएं मिलती रहेगी। इसके अलावा घर-घर सैंपलिंग का कार्य भी किया जाएगा।

कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा शहर में पाए गए कोरोना मामलों के आधार पर 27 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इनमें बदल का भट्टा, साउथ तुकोगंज, विजय नगर, खजराना, कनाड़िया, तिलक नगर, सिंधी कॉलोनी, विष्णु पुरी कॉलोनी, आदित्य नगर, शिव सिटी, शिक्षक नगर, कालानी नगर, ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी, टेलिफोन नगर, स्कीम नम्बर-71, उषा नगर एक्टेंशन, बैंक कॉलोनी, विश्वकर्मा नगर, सुदामा नगर डी सेक्टर, सिद्धार्थ नगर, सिलिकॉन सिटी, रॉयल कृष्णा कॉलोनी (राऊ), दानागली (महू), गुप्ता कम्पाउंड (महू), रामचंद्र नगर, सुखलिया एवं विराट नगर शामिल हैं।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लगाए जाएंगे वैक्सीनेशन शिविर

कलेक्टर ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट एरिया में आवाजाही सीमित रहे। थाना प्रभारी द्वारा गठित दल क्षेत्र में निगरानी रखे। क्षेत्र में निगम लगातार सैनिटाइजेशन करे। पॉजिटिव आने वाले और उनके परिजनों को क्वारैंटाइन करवाएं। आंगनबाड़ी, एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ता माइक्रो कंटेनमेंट जोन में स्थित सभी घरों का सर्वे कर स्क्रीनिंग करें। जरूरत पड़ने पर माइक्रो कंटेनमेंट एरिया में वैक्सीनेशन शिविर भी लगाया जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link