- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Corona Explosion In Rewa District, Even After Lockdown, 95 Positive Cases Found Together
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अब जिले में हुई एक्टिव केसों की संख्या 520, अकेले तीन दिन में आए 260 केस
लॉकडाउन के बाद भी रीवा जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में शनिवार को जिलेभर में 95 पॉजिटिव केस मिले थे। ऐसे में जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 520 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 37 है। जबकि कुल 20 लोग स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर की ओर लौटे है। इसी तरह अब तक 4995 लोग पॉजिटिव मिले है। ओवर हाल 4438 लोग अब तक स्वस्थ्य हो चुके है।
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 10 अप्रैल को 1164 सेंपलों में अब तक का सर्वाधिक पॉजिटिव रिकॉर्ड 95 केस शनिवार का रहा। पिछले 3 दिनों की बात की जाए तो 8 अप्रैल को 82, 9 अप्रैल को 83 और 10 अप्रैल को 95 पहुंच गया। ऐसे में अकेले रीवा शहर में 57 मरीज मिले है। वहीं गोविंदगढ़ में चार, नईगढ़ी में दो, गंगेव में छह, रायपुर कर्चुलियान में तीन, मऊगंज में छह, हनुमाना दो, त्योंथर में चार, सिरमौर में 11 पॉजिटिव केस आए है।
लॉकडाउन में मुस्तैद रही पुलिस
कोरोना वायरस को आम जनमानस में फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने रीवा जिले में 60 घंटे का लॉकडाउन घोषित है। जिसको पालन कराने के लिए पुलिस अमला अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुस्तैद रहा। कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन कराने के लिए शनिवार की सुबह से ही शहर में बनाए गए विशेष चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने आने जाने वालों से पूछताछ की। साथ ही लोगों को समझाइश भी दी। एसपी राकेश कुमार सिंह, एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी एसएन प्रसाद, यातायात डीएसपी मनोज वर्मा ने शहर भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया।
बिना वजह घूमने वालों को दी समझाइश
एसपी ने शंकर मेडिकल स्टोर में बिना मास्क के दवा वितरण कर रहे लोगों को पकड़ा है। जिन्हें समझाइश देते हुए मेडिकल स्टोर बंद करवाया और सख्त चेतावनी दी। शहर में बिछिया पुलिस के द्वारा कुठुलिया, बिछिया पुल, पुलिस लाइन तिराहे में जांच अभियान चलाया। जबकि समान पुलिस ने पीटीएस चौक, सामान तिराहा, न्यू बस स्टैंड में चेकिंग पॉइंट लगाकर जांच की। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने एजी कॉलेज मोड़, ढेकहा, कॉलेज चौराहा में जांच की। इसी तरह विश्वविद्यालय पुलिस ने इटौरा बाईपास, नीम चौराहा, सुभाष चौक, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आने जाने वालों की जांच की और मास्क ना लगाने वालों को समझाइस दिया।