- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Corona Victims Are Not Getting Remedisvir Injection Aftera Order Collector In Bhopal; People Started Losing Their Temper, Got Abused
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 घंटे पहलेलेखक: अनूप दुबे
- कॉपी लिंक
रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोग भटक रहे हैं।
- कमी के कारण दूसरे शहरों के भी लोग भोपाल आकर तलाश रहे
कोरोना वायरस के लिए उम्मीद का इंजेक्शन रेमडेसिविर की किल्लत के कारण अब कोविड पीड़तों के परिजन आपा खोने लगे हैं। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जरूरतमंदों को इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सप्लायरों को चिन्हित कर उनके नंबर जारी किए हैं।
इसके लिए निरीक्षक भी बनाए गए हैं, लेकिन हालात ऐसे हैं कि चार-पांच दिन चक्कर लगाने के बाद और मिन्नतों के बाद भी लोगों को इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। शनिवार को दवा बाजार में ऐसा ही शख्स अपनी मां के लिए इंजेक्शन लेने पहुंचा।
जब उसने सप्लायर से बात की, तो उन्होंने इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने का कहते हुए देने से मना कर दिया। वह बीते 5 दिन से इंजेक्शन के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें इंजेक्शन नहीं मिला रहा। ऐसे में उन्होंने फोन पर अधिकारियों से बात करते हुए गुस्सा जाहिर किया। दवा दुकानों के चक्कर लगाते लोग और कतारें आम हो गई हैं।
दूसरे शहरों से लोग भोपाल की तरफ रुख कर रहे
हालात यह है कि अस्पतालों में बेड नहीं हैं। मरीजों के लिए दवाई तक नहीं मिल रही। अधिक संक्रमित लोगों के लिए जरूरी रूप से लगाए जाने वाला इंजेक्शन रेमडेसिविर भी नहीं मिल रहा। प्रदेश के बड़े शहरों को छोड़ दिया जाए, तो छोटे शहरों में तो इसकी सप्लाई हो ही नहीं रही।
ऐसे में दूसरे शहरों के लोग भी भोपाल और इंदौर जिंदगी की उम्मीद में चले आ रहे हैं। ऐसे ही मामले में सागर में भर्ती एक मरीज ने खुद कई जगह फोन लगा कर भोपाल में इंजेक्शन लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मायूसी ही मिली।
उनका पूरा परिवार इस समय अस्पताल में भर्ती है। उनकी हालत ज्यादा खराब है। काफी प्रयास के बाद बताया गया कि वह भोपाल में भर्ती होंगे, तो ही इंजेक्शन मिलने की उम्मीद है। दूसरे जिले में इंजेक्शन नहीं दिया जाता।