कोरोना संक्रमण: तीन लोगों की मौत, एक दिन में अप्रैल के सबसे ज्यादा 40 संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण: तीन लोगों की मौत, एक दिन में अप्रैल के सबसे ज्यादा 40 संक्रमित मिले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के बेकाबू दूत: शाम 6 बजे मेन बाजार तो रहा बंद, ग्वालटोली में दुकानों पर रही भीड़

जिले में कोरोना का खतरा दोबारा बढ़ गया है। शुक्रवार को कोरोना के 2 पाॅजिटिव और एक संदिग्ध मरीज की मौत हुई। 40 संक्रमित भी मिले, जो अप्रैल महीने में एक दिन में मिले मरीजों में सबसे ज्यादा हैं। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती पिपरिया के इतवारा बाजार के रोहित (27) और होशंगाबाद बीटीआई निवासी सुनील (50) सहित एक अन्य कोरोना संदिग्ध मरीज ने दम तोड़ दिया। इधर, कलेक्टर धनंजय सिंह के आदेश के बाद भी जिला अस्पताल का कोविड आईसीयू शुरू नहीं हो पाया। नर्मदा अपना अस्पताल का 40 बेड का कोविड वार्ड मरीजों से फुल है।

जिला अस्पताल के डीसीएचसी वार्ड में 53 पलंग और इटारसी सिविल अस्पताल के कोविड वार्ड में 1 ही पलंग खाली है। बता दें कि प्रशासन ने काेविड मरीजाें काे भर्ती करने के लिए जिला अस्पताल के डीसीएचसी वार्ड में 84 बेड की क्षमता रखी लेकिन अभी 31 बेड भरे हैं 53 बेड खाली हैं। इटारसी के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए दोनों वार्ड के 37 बेड फुल हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर आइसोलेशन वार्ड का सिर्फ 1 बेड खाली था। यहां भर्ती 40 फीसदी मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

काेराेना से लड़ने के लिए ये व्यवस्था

ऑक्सीजन: 120 सिलेंडर का स्टॉक
जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। एपीडियाेमाेलाॅजिस्ट आरएस चाैहान ने बताया कि 7000 लीटर वाले डी जम्बाे सिलेंडर 70 और 1200 लीटर वाले बी सिलेंडर 56 हैं। यह खाली हाेने पर तुरंत रिफिल करवा कर रखते हैं।

नियुक्ति: पुराने हेल्थ स्टाफ की होगी भर्ती
स्वास्थ्य समिति ने स्टाफ की संख्या बढ़ाने के लिए निर्णय ले लिया है। डीपीएम दीपक डेहरिया ने बताया 13 स्टाफ नर्स, 8 सपाेर्ट स्टाफ 4 आयुष डाॅक्टराें की नियुक्तियां पुराने स्वास्थ्य कर्मचारियों से की जाएगी।

छात्रावास काे काेविड सेंटर बनाया

जिला प्रशासन ने तवा काॅलाेनी स्थित सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास काे काेविड सेंटर बनाया है जिसमें 40 लाेगाें काे भर्ती करने की क्षमता है।

अब तक 4339 संक्रमित
अब कुल 4339 संक्रमित हो गए हैं। 221 एक्टिव केस है। जिले में दाे निजी लैब और अस्पताल की फीवर क्लीनिक में लिए जा रहे सैंपलाें के बाद पाॅजिटिव लोगों की संख्या जाेड़कर दिया जा रहा है। डॉ. आरएस चाैहान ने बताया आईसीएमआर पाेर्टल पर अपलाेड करते हैं, जिससे हम कम्पाइल करते हैं।

यह बड़ी समस्या; रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी
जिले में रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। लाेग बाहर से महंगे दामाें में खरीदकर लगवा रहे हैं। 4800, 5400 रुपए वाला रेमडेसिवीर इंजेक्शन 9 हजार रुपए तक खरीदकर लाया जा रहा है।

गांवों में भी लाॅकडाउन, होटलों में बैठकर खाने पर रोक

जिले के शहरी क्षेत्र ही नहीं अब गांवाें में हर शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लाॅकडाउन रहेगा। यह निर्णय शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुआ। चिकित्सीय कार्य के अलावा लोगों का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। नगरीय क्षेत्र में रेस्टोरेंट, भोजनालय और होटल में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा। भोजन लेकर जाने की सुविधा हाेगी। दो दिन शराब दुकानें भी बंद रहेंगी। कार्यक्रमाें के लिए एसडीएम तय मानकों के आधार पर अनुमति देंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link