प्रदेश में हर महीने 1 लाख रेमिडिसीवर इंजेक्शन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी.
Bhopal.प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ मनाया जाएगा. इस दौरान प्रतिदिन 5 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
मंत्री तुलसीराम सिलावट को इंदौर, जगदीश देवड़ा को रतलाम, विश्वास सारंग को भोपाल, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर, हरदीप सिंह डंग को नीमच और मंदसौर और इंदर सिंह परमार को शाजापुर की व्यवस्था देखने के निर्देश दिये गए हैं. इसके साथ ही रेमिडिसीवर इंजेक्शन की कमी दूर करने के लिए भी सरकार ने अहम फैसला किया है. प्रदेश में हर महीने 1 लाख रेमिडिसीवर इंजेक्शन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी. मरीजों के लिए 50 हजार रेमिडिसीवर इंजेक्शन के ऑर्डर जारी भी कर दिए गए हैं.
ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाज की हर संभव व्यवस्था की जा रही है. प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. तीन दिन पहले जहां 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही थी, वहीं आज 180 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है. प्रदेश में एक लाख बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है. सभी जिला चिकित्सालयों में सीटी स्कैन की व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा सभी जांचों और अस्पतालों की दरें तय कर दी गई हैं. ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों, जांच और इलाज की निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने वाले अस्पतालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.कोरोना पर रोज़ ब्रीफिंग
मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में किसी प्रकार के पैनिक की आवश्यकता नहीं है. कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए त्रि-स्तरीय रणनीति पर कार्य किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत स्वास्थ्य आग्रह, रोको-टोको अभियान जैसी गतिविधियां की जा रही हैं. राज्य सरकार व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. समाज के सहयोग से कोरोना की स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के प्रबंध पर प्रतिदिन प्रेस ब्रीफिंग कर स्थिति की जानकारी दी जाएगी.
रोज 5 लाख टीकाकरण का टारगेट
प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ मनाया जाएगा. इस दौरान प्रतिदिन 5 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है, वहां टीकाकरण के लिए विशेष गतिविधियाां चलायी जाएंगी. इसके साथ ही इन जिलों में किल कोरोना-2 अभियान भी चलाया जाएगा. लोगों में मास्क लगाने, उचित दूरी बनाये रखनें, भीड़ इकट्ठी न करने संबंधी सावधानियों का पालन करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां की जाएंगी. संक्रमण नियंत्रण के लिए बड़े शहरों में बड़े कंटेनमेंट जोन बनाये जायेंगे.