Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अमहिया पुलिस ने चिराग खान को चाकू के साथ दबोचा
रीवा शहर की अमहिया पुलिस ने एक निगरानीशुदा बदमाश को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश के खिलाफ एक ही थाने में 14 प्रकरण दर्ज है। वह आए दिन मोहल्ले में विवाद करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त रहता था। ऐसे में उसके खिलाफ वर्ष 2016 में पहला मामला दर्ज हुआ जो 2021 आते आते 14 मामले तब्दील हो गया। इसी कारण अमहिया पुलिस ने आरोपी को निगरानी बदमाश की श्रेणी में रखा था।
अमहिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि चिराग खान पिता मो. फजलू खान उम्र 22 वर्ष निवासी अमहिया संजय गांधी अस्पताल के पास चाकू लेकर घूम रहा है। जो बड़ी वारदात करने के फिराक में है। ऐसे में थाना प्रभारी ने एसपी राकेश सिंह, एएसपी शिवकुमार वर्मा, सीएसपी प्रतिभा शर्मा को अवगत कराया। जिसके बाद टीम बनाकर घेराबंदी की गई। फिर दौड़कर थाना प्रभारी ने आरोपी चिराग खान को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी को थाना अमहिया लाकर अपराध क्रमांक 144/21 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर पेश न्यायालय किया गया।
ऐसा है आरोपी का अपराधिक रिकार्ड
पुलिस ने बताया कि पहला अपराध क्रमांक 694/16 जो धारा 341, 327, 294, 323, 506, 34 के तहत दर्ज किया गया था। दूसरा अपराध धारा 147, 148, 149, 294, 323, 336 506 दर्ज था। तीसरा अपराध 34 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया। इसके बाद लगातार 2021 तक लूट, डकैती, आबकारी, मारपीट, धमकी आदि के प्रकरण कायम होते चले गए।