Nissan kicks पर 75 हजार की छूट ताे Redi-go के साथ साेना
शक्ति की उपासन का पर्व चैत्र नवरात्रि (Navratra)13 अप्रैल से शुरू हाेने वाली है. यह नवरात्र 22 अप्रैल तक चलेगे और इसके साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरूआत भी हाेगी और इस माैके पर लाेग नई कारें भी खरीदते है.
नई दिल्ली. काेराेना (corona) और लॉकडाउन (lockdown) में जब पब्लिक ट्रांसपाेर्ट (public transport) बंद हुए ताे लाेगाें काे यह पता चला कि घर में एक कार हाेना कितना जरूरी हाेता है. यही वजह है कि इस बार कार मार्केट (Car market) में बूम देखा जा रहा है. लाेग अपने बजट के हिसाब से अपनी कार खरीद रहे है. वही शक्ति की उपासन का पर्व चैत्र नवरात्रि (Navratra)13 अप्रैल से शुरू हाेने वाली है. यह नवरात्र 22 अप्रैल तक चलेगे और इसके साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरूआत भी हाेगी और इस माैके पर लाेग नई कारें भी खरीदते है. इसी काे ध्यान में रखते हुए विभिन्न काराें की कंपनियाें ने खास नवरात्र काे लेकर न सिर्फ काराें पर बंपर डिस्काउंट देने का फैसला किया है ताे वहीं कुछ ताे साेना भी दे रहे है. चलिए जानते है नवरात्र में किन काराें पर ऑफर रहा है और वाे ऑफर क्या है.
Nissan- निसान (Nissan) अपनी नई कार kicks पर 75 हजार रुपये तक का बेनिफिट दे रही है. जिसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बाेनस पर 50 हजार व अतिरिक्त 10 हजार का बेनिफिट शामिल है. वहीं कार डस्टन रेडी-गाे (Duston redi-go)की खरीदारी पर ताे दस ग्राम के साेने के सिक्के के साथ 15000 रुपए तक एक्सचेंज बाेनस देने की घाेषणा की है. हालांकि यह ऑफर सिर्फ 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के लिए ही दिया जा रहा है. रेडिगाे का शुरूआती redi-go D varient वेरिएंट शाेरूम प्राइज 3.83 रुपये redi-go A varient का 3.97 लाख, redi-go T varient 4.25 लाख का redi-go T (O) varient 4.53 लाख redi-go T (O)1.0L varient इसका 4.74 लाख का और आटाेमैटिक redi-go T (O)1.0L AMT 4.95 लाख का है. फीचर्स की बात करे ताे इसमें 20.32 सेमी का टचस्क्रीन, ड्यूल एयरबैग,एलईडी DRLs LEDफॉग लैम्प, 187 mm का अपने क्लास में अधिकतम ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. डस्टन फाइनेंस के साथ यह कार आपकाे 100 प्रतिशत ऑन राेड फाइनेंस के विकल्प के साथ मिल सकती है.
ये भी पढ़ें – RTI से हुआ खुलासा, इस शहर के 85 ट्रैफिक सिग्नल में से 45 हैं खराब, सोचिए कैसे चलेंगी आपकी गाड़ी
TOYOTA- टाेयटा (TOYOTA) अपनी कार Yaris पर 65000 रुपये तक बेनिफिट दे रही है वहीं तीन साल में 55% कीमत के साथ Assured buyback ऑफर कर रही है. Yaris के वेरिएंट 9.16 लाख रुपए से शुरू हाेते है. वहीं इसके अलावा अर्बन क्रूजर पर भी 20000 रुपये के बेनिफिट के साथ आकर्षक ईएमआई का ऑप्शन दे रही है. टाेयटा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक एक्सचेंज अपग्रेड फीस्ट भी शुरू कर रही है वहीं अपनी काराें पर तीन साल या एक लाख किलाेमीटर तक की वारंटी भी ऑफर कर रही है.
MARUTI SUZUKI- मारूती सुजुकी भी सीएनसी काराें काे प्रमाेट कर रही है यही वजह है कि इस नवरात्र मारूती सुजुकी भी बिग सेविंग करने का माैका दे रही है जबकि अप्रैल में ही मारूती ने अपनी काराें की कीमत में वृद्धि की है. बिग सेविंग्स में मारूती अल्टाे (Alto)पर कंपनी 35000 रुपये ताे वैगनआर (WAGONR) पर 31000, एसप्रेसाे (S-PRESSO)पर 32000 और ईकाे (EECO) 28000 रुपये का सेविंग ऑफर कर रही है.