निर्देश: जनेकृविवि के समस्त कार्यालय 12 से 16 अप्रैल तक रहेंगे बंद

निर्देश: जनेकृविवि के समस्त कार्यालय 12 से 16 अप्रैल तक रहेंगे बंद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • विवि में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण प्रशासन का निर्णय, कार्यालयों का होगा सेनिटाइजेशन

जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में आगामी सप्ताह 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मुख्यालय अंतर्गत समस्त कार्यालय बंद रहेंगे। विवि ने 12, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश घोषित किया है। इधर 13 अप्रैल को बैठकी और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का शासकीय अवकाश है। इस तरह विवि में लगातार 5 दिनों तक अवकाश रहेगा।

इस दौरान उन कार्यालयों का सेनिटाइजेशन कराया जाएगा जहाँ कोरोना के मरीज आए हैं। वहीं विवि अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के वे मुख्यालय जहाँ पर विगत दिनों में कोरोना के प्रकरण दर्ज हुए हैं, वहाँ के कार्यालय प्रमुख अपने स्तर पर निर्णय ले सकेंगे। इस दौरान विवि की ऑनलाइन कक्षाएँ एवं परीक्षाएँ अपने समय अनुसार ही संचालित होंगी।

विवि परिसर अंतर्गत अत्यावश्यक सेवाएँ जैसे दूध, सब्जी, इलेक्ट्रिसिटी एवं पानी जैसी अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े हुए अधिकारी, कर्मचारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सेवाओं से जुड़े रहेंगे। वर्तमान में विवि अंतर्गत समस्त प्रक्षेत्रों पर रबी फसलों की कटाई हो रही है, संबंधित अधिकारी कटाई का काम बिना रुके पूरा कराएँगे। विवि परिसर में बाहरी व्यक्तियों का आना प्रतिबंधित रहेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link