फील्ड ऑफिसर को चाकू मारकर लूट: माइक्रो फायनेंस कंपनी में पदस्थ फील्ड ऑफिसर से घर लौटते समय चाकू से वार कर लूट, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

फील्ड ऑफिसर को चाकू मारकर लूट: माइक्रो फायनेंस कंपनी में पदस्थ फील्ड ऑफिसर से घर लौटते समय चाकू से वार कर लूट, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • On Returning Home From A Field Officer Posted In A Micro Finance Company Robbed With A Knife, Three Miscreants Committed The Crime

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लूट का प्रकरण दर्ज।

  • मझौली क्षेत्र के खबरा तालाब के पास की घटना, बाइक से पहुंचे थे तीनों बदमाश

बाइक सवार तीन बदमाशों ने माइक्रो फायनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर पर चाकू से वार कर बैग छीन ले गए। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब फील्ड ऑफीसर ड्यूटी से घर लौट रहा था। मझौली के खबरा तालाब के पास बदमाशों ने उसे ओवरटेक किया और उसकी बाइक के सामने अपनी दोपहिया वाहन अड़ा कर रोक दिया। फील्ड ऑफिसर ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से उसके दोनों जांघ पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार सैलवाड़ा तेंदूखेड़ा दमोह निवासी रत्नेश अहिरवार (21) कटनी स्थित उत्कर्ष स्माल फायनेंस बैंक में फील्ड आॅफिसर है।उसका काम लोगों को लोन देना और फिर पैसों की वसूली करना है। नौ अप्रैल को वह बाइक से सिहोरा गया था। मझौली होकर रात में घर लौट रहा था। मझोली पार करके पेट्रोल पंप के पहले खबरा तालाब के पास रात लगभग 9.30 बजे पहुंचा था, तभी पीछे से बाइक सवार 22-23 वर्ष के तीन युवक आए।

बदमाशों ने अपनी बाइक अड़ा कर उसे रोक लिया

उसकी चलती बाइक से चाबी निकालने का प्रयास किया और अपनी बाइक उसकी बाइक के आगे अड़ा दी। एक बदमाश ने उसकी बाइक छीन ली। दूसरे ने चाकू से जांघ पर वार कर दिया। बोला कि तुम ही अनिल हो, तो उसने कहा कि मैं नहीं हूं, फिर तीसरे बदमाश ने उसका पर्स निकाल लिया। उसी समय एक बाइक की रोशनी दिखी। इस पर तीनों बदमाश अपनी बाइक उसका बैग छीन कर तेजी से कटाव की ओर भाग निकले।

बैग में अंकसूची सहित महज 180 रुपए थे

रत्नेश के मुताबिक बैग में उसके कपड़े, 6 वीं से लेकर फायनल तक की अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, परिचय पत्र, गाड़ी के कागजात, बैक का आईडेंटी कार्ड और180 रुपए नकदी थे। वारदात के बाद वह पेट्रोल पंप तक गया। वहां उसे दो-तीन लोग मिले। उन्हें घटना के बारे में बताया और गुबरा चला गया था। शनिवार को उसकी शिकायत पर मझौली पुलिस ने धारा 341, 394 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link