भिंड में लॉकडाउन के हालात: सुबह के समय दूध-सब्जी के लिए दिखी ढील, फिर पुलिस ने दिखाई सख्ती, शराब की दुकानें बंद का आया आदेश

भिंड में लॉकडाउन के हालात: सुबह के समय दूध-सब्जी के लिए दिखी ढील, फिर पुलिस ने दिखाई सख्ती, शराब की दुकानें बंद का आया आदेश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • In The Morning, The Milk And Vegetables Were Relaxed, Then The Police Showed Strictness, The Order For The Closure Of Liquor Shops

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन की वजह से शनिवार को दुकानें नहीं खुली।

  • लॉकडाउन की वजह बाजार रहा बंद, लोगों ने परिवार के साथ समय बिताया
  • सड़कें रहीं सूनी, आवश्यक कार्य के लिए ही लोग आए घरों से बाहर

जिले में लाॅकडाउन टाइम के दौरान बाजार में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अधिकांश दुकानों पर ताले लगे रहे। शनिवार की सुबह लाेग, अपने घरों में ही दुबके रहे। कुछ लोग जरूरी काम पर ही घरों से बाहर निकले। सुबह सात बजे से नौ बजे तक लॉक डाउन में ढील देखने को मिली। लोग, बाजार में दूध और सब्जी खरीदने के लिए आए। नौ बजे के बाद पुलिस की गश्त शुरू हुई और लोगों को हिदायत दी। इसके बाद फिर से बाजार सूने हो गए।

जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने शनिवार की सुबह लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश निकाला। हालांकि लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार की शाम गाइडलाइन कर पालन किए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे। इस गाइडलाइन में जिला प्रशासन द्वारा शराब की दुकानों को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया था। शनिवार की सुबह शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए गए। यह दुकानें, शनिवार सुबह से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगी।

बस सेवा रहीं चालू, कम निकले यात्री

लॉकडाउन के समय शनिवार की सुबह बस सेवाएं जारी रहीं। बस स्टैंड पर बसें ग्वालियर, इटावा सहित नगर, कस्बे और जिलों के लिए रवाना हुईं। शासकीय दफ्तर, निजी ऑफिस व बाजार बंद रहने के कारण 30 फीसदी ही सवारी निकली। अधिकांश बसें खाली रवाना हुई। इसी तरह ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालकाें को भी सवारियों का इंतजार करना पड़ा।

बाजारों में पुलिस जवान रहे तैनात

लॉकडाउन काे सख्ती से पालन कराने को लेकर शहर में करीब 15 स्थानों पर पुलिस प्वॉइंट बनाए गए। इन प्वॉइंट्स पर पुलिस जवान तैनात रहे। पुलिस बल द्वारा सड़क पर आने जाने वाले लोगों के साथ रोका-टोकी की गई। लॉकडाउन नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

लॉक डाउन के दौरान जिले में इस तरह सड़कें रहीं सूनी।

लॉक डाउन के दौरान जिले में इस तरह सड़कें रहीं सूनी।

लॉकडाउन तोड़ने वाले को रखा जाएगा खुली जेल में

जिला प्रशासन, शनिवार और रविवार को लॉक डाउन का पालन करने को लेकर पूरी तरह मुश्तैद है। लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों को खुली जेल में रखे जाने की व्यवस्था की जा चुकी है। यह खुली जेल जिला मुख्यालय से लेकर हर नगर पंचायत में व्यवस्था की गई। पहले प्रशासनिक व पुलिस जवान समझाइश देंगे फिर भी कोई नहीं मानता तो उसे खुली जेल में रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link