भिंड में वैक्सीनेशन उत्सव 11 से 14 अप्रैल तक: जिले में 09 मरीज पॉजिटिव हुए, 17 लोग स्वास्थ्य होकर लौटे घर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण का बनाया प्लान

भिंड में वैक्सीनेशन उत्सव 11 से 14 अप्रैल तक: जिले में 09 मरीज पॉजिटिव हुए, 17 लोग स्वास्थ्य होकर लौटे घर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण का बनाया प्लान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • 09 Patients Were Positive In The District, 17 People Returned Home After Getting Health, Health Department Made Plan For Corona Vaccination

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल इमेज।

  • 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को 74 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका।
  • दो दिवसीय लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही चार दिवसीय कोविड- 19 का वैक्सीनेशन होगा ।

कोरोना वायरस को हराने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर चुका है। दो दिवसीय लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही जिलेभर में चार दिवसीय टीकाकरण का प्लान तैयार किया जा चुका है। जिले में कोरोना वायरस भी हर रोज नए मरीजों को पॉजिटिव कर रहा है। शनिवार को नौ नए मरीज पॉजिटिव होकर भर्ती हुए हैं। वहीं, 17 मरीज उपचार के बाद स्वास्थ्य होकर घर वापस लौटे। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 है।

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। रविवार के लॉकडाउन साथ चार दिन यानी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 74 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण शुरू होगा। यह वैक्सीन 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल तक जिले में टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इन चारों दिनों में जिले के 74 केंद्रों पर कोराेना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण जिला अस्पताल भिण्ड,सिविल अस्पताल लहार, जिले के समस्त कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर और सब हेल्थ सेंटर में होगा।

भिण्ड शहर में इन जगहों पर होगा टीकाकरण

भिड जिला अस्पताल, विक्रमपुरा, भवानीपुरा, धर्मपुरी, हाउज़िंग कॉलोनी, सतमास मोहल्ला, श्रीकृष्णा नगर , सुभाष नगर, गोविंद नगर, भीम नगर, गौरी किनारा, सिविल डिसपेंसरी भिण्ड शामिल है।

लहार के टीकाकरण केंद्र

सिविल अस्पताल लहार, रोहणी जागीर, बडोखरी, रूरई, जमुहां, बिजौरा रावतपुरा, असबार, दबोह, अमाहा, महुआ।

गोहद के टीकाकरण केंद्र

चंदोखर, शेरपुर, बरहद, एंडोरी, झांकरी, गिरगांव, गोहद, मालनपुर, मौ, पुराना नगरपालिका दफ्तर मौ।

मेहगांव के टीकाकरण केंद्र

गोरमी, कतरोल, कनाथर, गडपुरा, बहुआ, धनौली, मेहगांव ,अमायन, सोनी, महदोली।

रौन के टीकाकरण केंद्र

रौन, मिहोना, मछंड, बिसवारी, जैतपुरा, गौंद, गोरई, बिरखड़ी, असनेहट, ररुआ, लारोल।

अटेर के टीकाकरण केंद्र

एतहार, पूरा, लाबन, अटेर, सूरपुरा, पिथनपुरा, कनेरा, प्रतापपुरा, चोमो, रमा।

फूप के टीकाकरण केंद्र

सीएचसी फूप, उमरी, बरही, बाराकलां, भदाकुर, कचोंगरा, बिर्दनपुरा, लहरोली, बरही, बिलाव।

खबरें और भी हैं…



Source link