भोपाल में अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश, गर्मी से मिली राहत

भोपाल में अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश, गर्मी से मिली राहत


राजधानी और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए थे लेकिन इस कारण उमस भी काफी बढ़ गई थी. आखिरकार शनिवार को हुई बारिश (Rainfall) ने लोगों को गर्मी से राहत की सांस दी.

राजधानी और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए थे लेकिन इस कारण उमस भी काफी बढ़ गई थी. आखिरकार शनिवार को हुई बारिश (Rainfall) ने लोगों को गर्मी से राहत की सांस दी.

भोपाल. शहरवासियों को आखिर तपती धूप और गर्मी से राहत मिल गई. सुबह से ही भोपाल (Bhopal) में बादल छाए हुए थे लेकिन उमस बढ़ने के कारण लोगों का बुरा हाल था. आखिरकार दोपहर बाद हुई हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को राहत की सांस दी. बारिश (Rain) शुरू होने के साथ ही तेज हवाएं भी शुरू हो गईं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक भोपाल और आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी आ सकती है. बारिश आने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बादलों के छाए रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ाेतरी दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक मौसम फिर एक बार साफ होने की संभावना है.

अचानक हुए मौसम में इस बदलाव का कारण मौसम विज्ञानियों के अनुसार विदर्भ से तमिलनाडू के बीच प्रैशर ट्रफ बनना है. इसके चलते एमपी के कुछ हिस्से के ऊपर चक्रवात की स्थिति है. इस काण से प्रदेश के पूर्वी इलाके में बारिश हो रही है और बादल लगातार छाए हुए हैं.

इन इलाकों में भी बारिश की संभावना
जानकारी के अनुसार जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में शनिवार रात और रविवार को भी बारिश होने की काफी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आएगा. इसके बाद एक और विक्षोभ 13 अप्रैल को उत्तर भारत पहुंचेगा. जिसके बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव आ सकता है और प्रदेश में हल्की से तेज स्तर की बारिश हो सकती है.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…









Source link