- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Passengers Over Capacity Traveling In Trains Passing Through Ratlam Railway Division, Crowds Of Passengers Returning Home In Bandra Dehradun Special Train
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर दैनिक भास्कर के रियलिटी चेक में बांद्रा देहरादून ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रहे थे क्षमता से अधिक यात्री
- महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के डर से अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिक
रतलाम रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ नजर आने लगी है । रतलाम से गुजरने वाली बांद्रा हरिद्वार स्पेशल ट्रेन की जनरल बोगी में बड़ी संख्या में मुंबई से उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्री सफर कर रहे हैं। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से संक्रमण फैलने के हालात बन रहे हैं। ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं यात्रियों से जब घर जाने का कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लॉकडाउन की वजह से काम धंधे बंद हो रहे है। जिसकी वजह से लोग वापस अपने घर जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं । वही बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे यात्रियों की वजह से रतलाम रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर भी ट्रेन आते ही भारी भीड़ लग जाती है । जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है । ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे हैं कई लोग तो बिना मास्क के ही यात्रा करते नजर आ रहे हैं । गौरतलब है कि रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव सामान्य होने की बात कही थी । लेकिन दैनिक भास्कर के रियलिटी चेक में महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे से आने वाली अधिकांश स्पेशल ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं ।