- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Rulers Cheated On The Matrimonial Website By Assuring Them Of The Perfect Match, So Far They Have Cheated Hundreds
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर पुलिस मैट्रिमोनियल �
- ठग गिरोह की मास्टर माइंड एक महिला है, बैंक खातों में हैं लाखों रुपए
मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाकर पढ़े लिखे व कुंवारे डॉक्टर, इंजीनियर को परफेक्ट मैच का भरोसा दिलाकर लाखों रुपए ठगने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ठगों में एक महिला है जो गिरोह की मास्टर माइंड है। यह SNEHBANDHAN.COM नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों को कुछ लड़के-लड़कियों के प्रोफाइल भेजकर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं। इसके बाद उनसे रजिस्ट्रेशन व अन्य सोर्स के नाम से रुपए ठगते हैं। इन्हें इंदौर से पकड़कर पुलिस लाई है। हाल ही में ग्वालियर की एक महिला डॉक्टर को वेबसाइट के जरिए ठगा गया था।
कुछ दिन पहले शहर के लोहिया बाजार निवासी डॉ. सुरभि जैन को रिया जैन नाम की महिला का फोन आया था। उसने डॉक्टर को उसके हिसाब से परफेक्ट मैच कराने की बात कही थी। साथ ही डॉक्टर के मोबाइल पर कुछ अच्छे डॉक्टर लड़कों के प्रोफाइल भेजकर उसे अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद उस महिला ने रिश्ता कराने से पहले SNEHBANDHAN.COM वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए कहा। रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11 हजार रुपए ठग लिए थे। इसके बाद भी यह लोग कई तरह की फीस मांग रहे थे, लेकिन कोई अच्छा रिश्ता नहीं दिखाया। जिस पर महिला डॉक्टर ने SP ग्वालियर को मामले की सूचना दी। क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज करने के बाद इस वेबसाइट की जानकारी जुटाई गई। जिन नंबर से कॉल आया था उनको ट्रैस किया गया। सुराग से सुराग जोड़कर क्राइम ब्रांच इंदौर के विजय नगर एरिया में पहुंच गई। वहां पता लगा कि इस मैट्रिमोनियल वेबसाइट को एक महिला चला रही है। उसे डवलप इंदौर के एक बदमाश ने किया है। यह दूसरी मैट्रिमोनियल वेबसाइट से डेटा चोरी कर कस्टमर को सिलेक्ट कर अपने जाल में फंसाने का काम करते थे। इसके के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रिया जैन और उसके साथी को वहां से गिरफ्तार किया है। साथ ही उनको लेकर ग्वालियर आ गई हैं। दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

बरामद 20 मोबाइल और 10 सिमकार्ड, हर कस्टमर के लिए नए नंबर का करते थे उपयोग
फर्जी नाम, पते पर लेते थे सिमकार्ड, करते थे कॉल
पकड़े गए ठगों से पूछताछ में पता लगा है कि अभी तक वह एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं। उनके खातों में लाखों रुपए होने का भी पता लगा है। उनके पास से पुलिस को 20 मोबाइल, 10 सिम कार्ड मिले हैं। हर कस्टमर के लिए वह नया नंबर लेते थे। सारे सिमकार्ड फर्जी नाम, पता व दस्तावेज पर लिए गए हैं। पुलिस पता लगा है कि इस रैकेट में इनके साथ और कौन-कौन हैं।