लॉकडाउन की वजह से सब्जियां हुई महंगी: मुरैना में लॉकडाउन की शुरुआत होते ही हरी सब्जियों के दाम बढ़े, लोगों की जेब होने लगी हल्की

लॉकडाउन की वजह से सब्जियां हुई महंगी: मुरैना में लॉकडाउन की शुरुआत होते ही हरी सब्जियों के दाम बढ़े, लोगों की जेब होने लगी हल्की


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना सब्जी मंडी।

मुरैना में लॉकडॉउन की शुरुआत के साथ ही शहरवासियों के सामने सब्जी व फलों की महंगाई की समस्या आने वाली है। शनिवार को इस दिन फल व सब्जियों के दाम यकायक बढ़ गए। शहर में लॉकडाउन लगते ही वर्ष 2020 में घटित होने वाली समस्याएं फिर से सामने आने लगी हैं। लोग अभी पिछले साल के लॉकडाउन से उभर भी नहीं पाए थे कि उनके सामने दोबारा वही स्थिति निर्मित होने लगी है।

मुरैना सब्जी मण्डी में मौजूद दुकानें

मुरैना सब्जी मण्डी में मौजूद दुकानें

खबरें और भी हैं…



Source link