कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर विवादित टिप्पणी कर दी.
Madhya Pradesh Congress के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा. उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए हैं. इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा है. वर्मा ने शिवराज को झूठा बताया है.
- Last Updated:
April 10, 2021, 9:01 AM IST
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में कहा था कि कमलनाथ ने भावान्तर का पैसा खा लिया. इसी बात को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने कहा- ‘मैं देवास जिले में बैठा हूं. मेरे देवास जिले के किसान भाइयों का भावान्तर का प्याज का 33 करोड़ रुपया नहीं दिया तुमने. किसानों को मत बरगलाओ. इनकी आह तुम्हें छोड़ेगी नहीं.’
इस बात पर भी सीएण को घेर लिया पूर्व मंत्री ने
गौरतलब है कि दमोह की ही एक और सभा में सीएम शिवराज सिंह ने अपनी बात उड़द से शुरू की थी. उन्होंने कहा था उड़द की खरीदी कमलनाथ सरकार ने की. पैसा उन्होंने खाया और गुस्सा मामा पर निकाला जा रहा है. मैं पूरे प्रदेश के किसानों का उड़द का बकाया पैसा डालूंगा. गौरतलब है कि 2018-19 में जब उड़द खरीदी गई थी तब सीएम कमलनाथ थे. उनके शासनकाल में उड़द की नीलामी हुई, लेकिन किसानों के खातों में राशि नहीं डाली गई. इस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि दमोह के किसानों तुम्हारी कसौटी अभी बची है. क्योंकि वहां चुनाव हैं. किसान शिवराज को छोड़ेंगे नहीं.