Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक का लॉकडाउन
- इलाज के दौरान दो मरीजों की हुई मौत
शहर में शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक (60 घंटे) का लॉकडाउन शुरू हो गया। इससे पहले आई जांच रिपोर्ट में लगातार दूसरे दिन नए मरीजों का आंकड़ा 300 के पार रहा। शुक्रवार को 2184 सैंपल की जांच में 342 नए संक्रमित मिले। इनमें से 323 मरीज ग्वालियर के बाकी 19 मरीज अन्य जिलों के हैं।
खास बात यह है कि निजी लैब की जांच में भी पहली बार एक दिन में 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण के शिकार विनोद श्रीवास्तव (74) और एबी रोड निवासी रमेश सक्सेना (56) की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 324 हो गई है। अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 20,868 पर पहुंच गया है। जिले में एक्टिव केस 1782 हो गए हैं। होमआइसोलेशन में जाने वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक ऐसे लोगों की संख्या 10420 हो गई है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 बताई गई है। हॉस्पिटल की कुल क्षमता 280 बिस्तर की है। यहां बता दें कि गुरुवार को शहर में 300 संक्रमित निकले थे। 31 मार्च से लगातार 9 दिन तक शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 100 से ज्यादा रहा। 8 अप्रैल को 225 संक्रमित मिले थे।
उदासीनता की सैंपलिंग: पंजीयन कराने लगी लंबी लाइन, स्टाफ गायब
जयारोग्य परिसर स्थित कोल्ड ओपीडी पहुंचे कोरोना संदिग्धों को शुक्रवार को सैंपल देने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। सुबह 11 बजे ओपीडी के बाहर दो दर्जन से अधिक लोग लाइन में खड़े थे, जबकि कुछ पंजीयन कराने के बाद सैंपलिंग काउंटर के बाहर प्रतीक्षा कर रहे थे। लेकिन उनके सैंपल लेने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था। थोड़ी देर बाद स्टाफ आया, जिसके बाद सैंपलिंग का कार्य शुरू किया गया।
अंचल में मिले 125 संक्रमित, दतिया में 2 की मौत, इनमें एक निवाड़ी के बुजुर्ग

अंचल के भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और दतिया में 125 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही दतिया जिले में दो कोरोना संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक दतिया का और दूसरा निवाड़ी का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक निवाड़ी के रहने वाला बुजुर्ग आदित्य नारायण खरे (88) ने गुरुवार को देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं, शहर की लिटौरिया वाली गली में रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव (60) की गुरुवार की रात इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। बताया गया है कि वे इंदौर से लौटे थे। उनकी पत्नी भी संक्रमण का शिकार हैं और उनका ग्वालियर में ही इलाज चल रहा है।
लहार में वैक्सीनेशन प्रभारी दोनों डोज लगने के बाद पॉजिटिव
भिंड जिले के लहार सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि वे कोरोना का दूसरा डोज 28 फरवरी को ले चुके हैं।