सनक में पत्नी को मार डाला: गर्दन पर पत्थर मारकर हत्या की, रातभर शव के साथ सोता रहा, आरोपी को सुबह पुलिस ने जगाकर पकड़ा

सनक में पत्नी को मार डाला: गर्दन पर पत्थर मारकर हत्या की, रातभर शव के साथ सोता रहा, आरोपी को सुबह पुलिस ने जगाकर पकड़ा



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Damoh
  • The Wife Was Stoned To Death On Her Neck, Slept With The Dead Body Overnight, The Police Was Caught By The Police In The Morning

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह12 घंटे पहले

घटना स्थल पर पड़ा पत्नी का शव और पास में बैठा पति

क्रूरता की हद पार करने वाला हत्या का एक मामला दमोह जिले में सामने आया। पति ने पत्नी की हत्या कर दी और रातभर उसी के शव के पास सोता रहा। सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा कि दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो खिड़की से झांककर देखा और दंग रह गए। पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी और पति उसी के पास सो रहा था। परिवार वालों ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोते हुए पति को जगाकर दरवाजा खुलवाया और हिरासत में ले लिया। क्रूर पति का अपनी ही पत्नी की हत्या करने का कारण सामने नहीं आया। घटनाक्रम शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे का है।

सूचना के अनुसार लक्ष्मी पति कमलेश आदिवासी (38) निवासी ग्राम छपरा जिला दमोह शुक्रवार रात घर में थी। रात को पति कमलेश घर पहुंचा। खाना खाने के बाद दोनों सो गए। सुबह करीब 7.30 बजे तक लक्ष्मी सोकर नहीं उठी और कमरे के दरवाजे बंद थे। यह देख सास-ससुर ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर सास ने खिड़की से झांक कर कमरे में देखा तो दंग रह गई। कमरे में खून से लथपथ लक्ष्मी का शव पड़ा था और कमलेश बाजू में सो रहा था। मामला देख परिजन और पड़ोसियों को खबर दी। वहीं हटा पुलिस को सूचना दी गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही हटा TI श्याम बेन, SDOP भावना दांगी मौके पर पहुंची। पुलिस ने खिड़की से आवाज लगाकर कमलेश को जगाया। दरवाजा खुलते ही कमलेश को हिरासत में ले लिया। शव का पंचनामा बनाया गया। पुलिस ने आरोपी कमलेश से पूछताछ की। लेकिन वह पूरे समय गुमसुम बना रहा। किसी भी बात का जवाब नहीं दिया।

गर्दन पर पत्थर की सिल पटकी, दीवारों पर मिले खून के छींटे

पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए। इस दौरान सामने आया कि लक्ष्मी की हत्या मसाला पीसने के पत्थर की सिल गर्दन पर मार कर की गई है। कमरे की दीवारों में पर खून के छींटे मिले हैं। वहीं पूरे कमरे में खून पड़ा था। बताया जा रहा है कि आरोपी कमलेश सनकी है। सनक के चलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया होगा। हालांकि मामले में पुलिस कमलेश से पूछताछ कर रही है। अब तक हत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है। SDOP भावना दांगी ने बताया पति ने पत्नी की हत्या की है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

समधी को गोली मारते सनकी एसडीओ का LIVE VIDEO:राइफल लेकर निकला तो दरवाजा पीट रही पुलिस भाग निकली, समधी पर चला दी गोली; बहू की सूझबूझ से 14 घंटे बाद पकड़ा गया

खबरें और भी हैं…



Source link