MI vs RCB: हर्षल पटेल मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. (फोटो-PTI)
MI vs RCB, IPL 2021: हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 ने अपने पहले मुकाबले में 5 विकेट लिए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पटेल पहले गेंदबाज बन गए हैं. बैंगलोर के इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड और मार्को जेनसन को आउट किया.
वहीं मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल ने कहा, ‘‘जब आरसीबी ने मुझे लिया तो बताया कि मैं उनकी योजना का हिस्सा हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा. मुझे पता नहीं था कि मैं मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं. मैंने पहली बार पांच विकेट लिये और वह भी मुंबई के खिलाफ हासिल किये इसलिए यह विशेष है. ’’ वहीं कोहली ने कहा, ‘पटेल ने अपनी भूमिका को बेहद बेहतरीन ढंग से निभाया है. वह हमारे डेथ ओवर बॉलर होने वाले हैं. हर्षल पटेल के आने से टीम को जो मजबूती मिली है उससे हमारी टीम को बेहद मजबूती हुई है.’
यह भी पढ़ें:
IPL 2021: लगातार 9वें साल पहला मैच हारी मुंबई, रोहित बोले-चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण, पहला मुकाबला नहींIPL 2021: पडिक्कल को RCB के बायो-बबल में सीधे एंट्री देने से दूसरी टीमें नाराज, क्वारंटीन पीरियड पर उठे सवाल
मैच में पटेल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले ही ओवर में 15 रन दे डाले. हालांकि इस गेंदबाज ने डेथ ओवरों में शानदार वापसी की. पटेल ने 16वें ओवर में खतरनाक दिख रहे हार्दिक पंड्या को पहले आउट किया. इसके बाद इस गेंदबाज ने 18वें ओवर में क्रीज पर जम चुके ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 20वें ओवर में पटेल ने धमाल मचा दिया. पहली गेंद पर क्रुणाल पंड्या, दूसरी गेंद पर कायरान पोलार्ड और चौथी गेंद पर मार्को जेनसन को आउट कर उन्होंने मुंबई के अरमानों पर पानी फेर दिया. इन तीन ओवरों में हर्षल ने सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट लिए. इस तरह से हर्षल चार ओवर में 27 रन खर्च कर मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.
आईपीएल में 50 विकेट पूरे
30 वर्षीय हर्षल पटेल 2012 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन उन्हें बतौर बैकअप बॉलर ही खिलाया जाता रहा है. इस गेंदबाज ने अब तक आईपीएल के 49 मैचों में 51 विकेट झटके हैं. हरियाणा टीम के कप्तान पटेल ने 64 फर्स्ट क्लास मैचों में 226, 57 लिस्ट ए मैचों में 80 और 97 टी20 मैचों में 103 विकेट चटकाया है.