- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Traffic Started In The City, Police Stationed At The Intersections, Invoices Of Unnecessarily Wanderers Were Cut, Many Were Returned With Strictness
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वैक्सीन और अस्पताल जाते लोगों
- दूध, सब्जी, वैक्सीनेशन और यात्रा करने वालों की आवाजाही चालू
जिले में 60 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम छह बजे से शुरू हुई सख्ती शनिवार को भी नजर आ रही है। पूरे शहर की दुकानें बंद हैं। दवा, दूध, और पेट्रोल पंप को ही छूट दी गई है। सड़क पर वाहन तो दिख रहे हैं, लेकिर जगह-जगह चौराहों पर तैनात पुलिस की सख्त जांच से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। आवाजाही करने वालों में उद्योगों में काम करने वाले, यात्री, अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन, वैक्सीनेशन करवाने वाले लोग शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को साफ निर्देश है कि बेवजह निकलने वालों को चालान करो और पकड़ कर अस्थाई जेल भेजो। इमरजेंसी सेवाओं के लिए निकलने वालों के साथ सख्ती न करने का निर्देश भी सभी को एसपी की ओर से जारी किए गए हैं। जबलपुर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख कस्बों पनागर, बरेला, सिहोरा, मझौली, कुंडम, बेलखेड़ा, शहपुरा, भेड़ाघाट, बरगी, खितौला, पाटन, चरगवां, कटंगी, बेलखाड़ू में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
गली-मोहल्ले में सब्जी ठेले वाले को छूट
लॉकडाउन के दौरान अनिवार्य सेवा, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, एटीएम, बैंक, दूध और ठेले पर घूम कर सब्जी व फल बेचने वालों को छूट दी गई है। औद्योगिक गतिविधियों को पूरी छूट है, यहां से माल का और श्रमिक आदि का आना-जाना हो रहा है। वहीं यात्रा करने वालों को चैकिंग के दौरान यात्रा टिकट दिखाना पड़ रहा है। टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक के लोगों को आधार कार्ड देखकर जाने दिया जा रहा है।

दशमेश द्वार में बेवजह निकले युवकों की जांच करती पुलिस।
नई उम्र के युवकों पर सख्ती, 50 पहुंचे जेल
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार नई उम्र के युवकों पर अधिक सख्ती दिखाई जा रही है। इनकी संख्या बेवजह घूमने वालों में अधिक है। शहर में बनाए गए छह अस्थाई जेलों में सुबह 11 बजे तक 54 लोग निरूद्ध कराए जा चुके थे। वहीं बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर सुबह 11 बजे तक 809 लोगों चालान बनाया गया। इनसे जुर्माने के तौर पर 85 हजार रुपए वसूला गया है।
23 पुलिस वाले हो चुके संक्रमित
जिले में ओमती टीआई सहित 23 लोग संक्रमित हो गए हैं। इसमें आरक्षक से लेकर सहायक उपनिरीक्षक की संख्या अधिक है। लोगों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन कराने के दौरान ये संक्रमित हुए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि सभी पुलिस कर्मी दूसरा डोज लगवा चुके हैं। इसके बावजूद संक्रमित हो रहे हैं। आईजी भगवत सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है।