BJP विधायक अजय विश्नोई ने लगाए आरोप: क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप की बैठक में बोले- जबलपुर में शुक्रवार को 14 माैते हुई तो प्रशासन ने 2 बताई, सच्चाई क्यों छिपाई जा रही

BJP विधायक अजय विश्नोई ने लगाए आरोप: क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप की बैठक में बोले- जबलपुर में शुक्रवार को 14 माैते हुई तो प्रशासन ने 2 बताई, सच्चाई क्यों छिपाई जा रही


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Crisis Management Lockdown Meeting; Jabalpur BJP MLA Ajay Vishnoi On Shivraj Singh Chouhan Government

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काेरोना से निपटने के लिए बुला�

  • मुख्यमंत्री ने टोका तो कहा- सच नहीं सुनना चाहते तो में चुप हो जाता हूं

जबलपुर से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों िलया। काेरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई जिलों की क्राइसिस मैजनेमेंट ग्रप की बैठक में विश्नोई ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेरे पास शुक्रवार को कोरोना से 14 मरीजों की मौत हुई। जिसकी सूची मेरे पास है, लेकिन प्रशासन सिर्फ 2 माैतें बता रहा है। यह सच्चाई क्यों छिपाई जा रही है?
विश्नोई यहीं नहीं रुके। उन्होंने प्रशासन की नाकामी के उदाहरण देना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशसन एक बेरोमीटर लेकर चल रहा है। मरीज RT-PCR टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही रैपिड एंटीजन टेस्ट करा कर इलाज शुरु कर देता है। इस कारण से प्राइवेट अस्पताल में बेड की मारामरी हो रही है। प्रशासन सही आंकड़े नहीं बता रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें टोका- अजय, सभी जिलों के साथ बात करना है। ऐसे में जरुरी सुझाव हों दें। इस पर विश्नोई ने कहा- यदि आप सच नहीं सुनना चाहते तो मैं चुप हो जाता हूं।
बता दें कि प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
प्रभारी मंत्री को लेकर उठाई थी आवाज
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक अजय विश्नोई ने हाल ही में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- प्रदेश के सभी जिले अनेकों समस्याओं के सरल समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रहे हैं। अनुरोध है चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश को यह उपहार देने की कृपा करें और वायदे के अनुसार जबलपुर एवं रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें। बता दें कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस जिलों के प्रभारी मंत्री की नियुक्तियां न होने पर शिवराज सरकार पर हमले बोल रही है और मुख्यमंत्री पर अपने ही दल के नेताओं के आरोप लगाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link