- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- CSK Vs DC 2nd IPL Match LIVE Score; Rishabh Pant MS Dhoni | Mumbai Wankhede Stadium News | Chennai Super Kings Vs Delhi Capitals IPL 2021 Live Cricket Score Latest News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने यह फोटो शेयर कर धोनी को गुरु और ऋषभ पंत को शिष्य बताया। उन्होंने फैंस से कहा कि मैच में स्टंप माइक सुनिएगा, मजा आएगा।
IPL के 14वें सीजन का दूसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई में थोड़ी देर में खेला जाएगा। ऋषभ पंत पहली बार लीग में कप्तानी कर रहे हैं। उनका पहला ही मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की CSK टीम से है। धोनी को आदर्श मानने वाले पंत के सामने कप्तानी के मोर्च पर खुद को साबित करने की चुनौती होगी। कप्तानी के साथ पंत पर अच्छी बल्लेबाजी का दबाव भी होगा।
पिछला सीजन धोनी की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था। CSK पहली बार प्ले-ऑफ से बाहर हुई और नंबर-7 पर रही थी। पिछले सीजन में चेन्नई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम से 2 मैच खेले थे और दोनों में हार मिली थी।

हेड-टु-हेड
दिल्ली और चेन्नई के बीच अब तक हुए 23 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी है। चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं। वहीं, दिल्ली की टीम 8 मैच ही जीत सकी है, लेकिन पिछले सीजन में दिल्ली ने दोनों भिड़ंत में चेन्नई को हराया था। 2020 में पहले मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से और दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराया था।

क्या टॉस बनेगा बॉस?
मुंबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है। तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच एक बार फिर बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है। 2019 में यहां सात मैचों में से 4 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। एक मैच टाई रहा था। इस आधार पर देखा जाए तो टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है।
चेन्नई की टीम के सामने मुख्य समस्या यह है कि मोइन अली के अलावा उसके अन्य शीर्ष बल्लेबाजों ने हाल-फिलहाल न के बराबर मैच खेले हैं। इससे उन्हें लय हासिल करने में वक्त लग सकता है।

टीम न्यूजः दिल्ली के तीन प्रमुख गेंदबाज नहीं खेलेंगे, चेन्नई के लिए उपलब्ध नहीं होंगे एनगिडी
इस मैच में दिल्ली के तीन प्रमुख गेंदबाज प्लेइंग-11 से बाहर रहेंगे। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्किया अभी क्वारैंटाइन होने के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे। दोनों साउथ अफ्रीका से आए हैं और नियम के मुताबिक उन्हें 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहना है। वहीं, अक्षर पटेल हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे। लिहाजा उनका खेलना संदिग्ध है। इसी तरह चेन्नई के तेज गेंदबाज लुनगी एनगिडी भी इस मैच में नहीं खेलेंगे। एनगिडी भी रबाडा और नॉर्किया के साथ ही भारत आए हैं।

बैटिंग फ्रेंडली पिच पर चेन्नई को बदलनी पड़ सकती है स्ट्रैटजी
मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। 2019 में यहां सात मैच खेले गए थे। इनमें से 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 160 रन से ऊपर का स्कोर बनाया था। 3 बार तो 185 से ऊपर का स्कोर बना। चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड (चेपक स्टेडियम) पर स्पिन फ्रेंडली पिच बनाती थी और उसकी रणनीति संभलकर खेलते हुए 150-160 रन पहुंचने की होती थी। वानखेड़े में यह रणनीति टीम पर भारी पड़ सकती है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स अधिक आक्रामक अंदाज में खेलती है और यहां की पिच उसके खिलाड़ियों के बैटिंग स्टाइल के अधिक अनुकूल हो सकती है।
