IPL 2021: दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया, चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से मिले 189 रनों के लक्ष्य को टीम ने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के विस्फोटक अर्धशतकों के दम पर आसानी से हासिल कर लिया.
शॉ और धवन का धमाका
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनो बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की खराब लाइन और लेंग्थ का फायदा उठाते हुए छक्के-चौकों की बरसात कर दी. दोनों बल्लेबाजों ने 28 गेंदों में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया और पावरप्ले में टीम 65 रनों तक पहुंच गई. शिखर धवन से पहले पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके लिए उन्होंने महज 27 गेंद ली. शिखर धवन भी 35 गेंदों में अपने अर्धशतक तक पहुंच गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने 82 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी कर चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच से बाहर कर दिया.
पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 72 रन बनाए और शिखर धवन ने 54 गेंद में 85 रनों का योगदान दिया. कप्तान ऋषभ पंत 15 रनों पर नाबाद लौटे. चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए लेकिन उन्होंने 3.4 ओवर में 53 रन भी लुटा दिये. दीपक चाहर- सैम करेन भी खासे महंगे साबित हुए. ड्वेन ब्रावो ने जरूर 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया.