IPL 2021: लीग की शुरुआत से पहले अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. (फोटो-AFP)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar patel) कोविड-19 के कारण अभी क्वारंटाइन में हैं. इस कारण वे शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे.
इंडिया टुडे से बात करते हुए मुस्तफा घोष ने कहा कि शनिवार को उनका क्वारेंटाइन का 10वां दिन है. अभी वे अच्छे हैं. उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिन में कुछ निगेटिव टेस्ट के बाद वे टीम से जुड़ जाएंगे. उन्हाेंने कहा कि हम अगले कुछ दिन में उनका टेस्ट करने जा रहे हैं. इससे पता चलेगा कि वे कितनी जल्दी वापसी करेंगे. अक्षर निगेटिव टेस्ट के बाद दिल्ली के होटल में आए थे, लेकिन कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी.
इसके अलावा मुस्तफा ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि अय्यर कोच रिकी पोंटिंग और साथी खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी. उसकी सर्जरी हुई है. इस कारण अय्यर आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है.
पिछले सीजन में टीम रनरअप रही थीदिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सीजन में टी20 लीग के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि फाइनल में टीम मुंबई इंडियंस से हार गई थी. मौजूदा सीजन के पहले मैच में दिल्ली का मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से चल रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.