ग्लेन मैक्सवेल को लेकर पंजाब और आरसीबी के बीच भिड़ंत! (फोटो-PTI)
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल की पारी के बाद बैंगलोर की टीम जोश से भर गई और उसने ट्विटर हैंडल पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को शुक्रिया कह दिया लेकिन इसके बाद उसे जो जवाब मिला वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बैंगलोर के ट्विटर हैंडल से ग्लेन मैक्सवेल की अच्छी पारी के बाद एक पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स को मैक्सवेल को रिलीज करने के लिए शुक्रिया कहा. हालांकि इसके बाद प्रीति जिंटा की टीम से जो जवाब बैंगलोर को मिला वो ट्विटर पर वायरल हो गया.
पंजाब ने की बैंगलोर की बोलती बंद
बैंगलोर ने मैक्सवेल को लेकर पंजाब को शुक्रिया क्या कहा लेकिन इसके बाद किंग्स ने उन्हें पांच खिलाड़ियों को देने के लिए थैंक्स कह दिया. किंग्स इलेवन पंजाब ने बैंगलोर के ट्वीट पर जवाब दिया, ‘क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज अहमद और मनदीप सिंह को देने के लिए शुक्रिया.’यह भी पढ़ें:
लगातार 9वें साल पहला मैच हारी मुंबई, रोहित बोले-चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण, पहला मुकाबला नहीं
RCB ने 15 करोड़ में जिस गेंदबाज को खरीदा था, उसने अपनी यॉर्कर से बल्ला दो हिस्सों में तोड़ा

मैक्सवेल पर पंजाब और बैंगलोर के बीच तकरार! (PC-TWITTER)
पंजाब के लिये फ्लॉप साबित हुए थे मैक्सवेल
बता दें आईपीएल 2020 में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब के लिये खेले थे और वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. पंजाब ने मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. 13 मैचों में महज 15.42 की औसत से 108 रन ही बना पाए. मैक्सवेल पूरे टूर्नामेंट में एक छक्का नहीं लगा पाए. लेकिन इस फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की ऑक्शन में उनपर दांव खेला और इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए आरसीबी ने 14.25 करोड़ में खरीदा. मैक्सवेल ने पहले ही मैच में संकेत दे दिये हैं कि वो अच्छी लय में हैं और इस बार वो कुछ धमाका करने वाले हैं.