चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन देख वीरेंद्र सहवाग हैरान (Sehwag Instagram)
चेन्नई सुपरकिग्स (Chennai Super Kings Playing 11) ने आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में जबर्दस्त प्लेइंग इलेवन उतारी, जिसे देख वीरेंद्र सहवाग दंग रह गए, जानिये ऐसा क्यों हुआ.
चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग लाइनअप का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि 11वें नंबर पर दीपक चाहर हैं जो कि ऑलराउंडर माने जाते हैं. 9वें नंबर पर ड्वेन ब्रावो और 10वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. यही देख वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- ‘बैटिंग लाइन अप में ब्रावो 9वें, शार्दुल 10वें और चाहर 11वें नंबर पर. कि करां. ये बैटिंग लाइन अप खत्म ही नहीं होंदा.’
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन– चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, एमएस धोनी, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.

वीरेंद्र सहवाग चेन्नई की प्लेइंग इलेवन देख हैरान
दिल्ली कैपिटल्स ने भी उतारी मजबूत टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक अच्छी टीम को मैदान पर उतारा. टीम में वोक्स, टॉम कर्रन जैसे ऑलराउंडर शामिल किये गये.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, टॉम कर्रन, अमित मिश्रा और आवेश खान