मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 10 मैच खेले जाएंगे. यहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं. ऐसे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी सदस्यों के लिए स्टेडियम में मैच देखने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य की है. (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) ने भी अपने सभी अपेक्स काउंसिल मेंबर्स से ये कहा है कि वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने के लिए उन्हें कोविड-19 की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. इसी के आधार पर स्टेडियम में एंट्री होगी.
एमसीए के सचिव संजय नाइक ने सभी सदस्यों को जो नोट भेजा है. उसमें लिखा है कि बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी ऑफिशियल्स जो वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का मैच देखना चाहते हैं. उन्हें निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखानी होगी. यह रिपोर्ट मैच से 48 घंटे की समय सीमा के भीतर होना चाहिए. नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट उन सदस्यों के लिए भी अनिवार्य है, जिन्होंने हाल ही में कोरोना वैक्सीन लगवाई है. सभी सदस्यों को मैच के दिन स्टेडियम में एंट्री करने से पहले ये रिपोर्ट दिखानी होगी. ऐसे में सभी सदस्यों से यही गुजारिश है कि वो अपनी नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लेकर ही स्टेडियम पहुंचे.
वानखेड़े स्टेडियम के एक दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित थे इससे पहले, वानखेड़े स्टेडियम के 12 कर्मचारियों और यहां काम करने वाले एक प्लम्बर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इन्हें एहतियातन स्टेडियम से लगे गेस्ट हाउस में ठहराया गया था. कुछ दिन क्वारंटीन में रहने के बाद इन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. बता दें कि महाराष्ट्र और राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अकेले मुंबई में कोरोना के मामलों की संख्या 5 लाख के पार चली गई है. चौबीस घंटे पहले भी यहां 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. यहां मृतकों का आंकड़ा भी 11 हजार के पार पहुंच गया है. इसे देखते हुए ही राज्य सरकार ने यहां लॉकडाउन लागू किया है. अगर आगे हालात नहीं सुधरते हैं, तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है.