IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम में कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी किसी को एंट्री

IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम में कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी किसी को एंट्री


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 10 मैच खेले जाएंगे. यहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं. ऐसे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी सदस्यों के लिए स्टेडियम में मैच देखने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य की है. (सांकेतिक तस्वीर)

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) ने भी अपने सभी अपेक्स काउंसिल मेंबर्स से ये कहा है कि वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने के लिए उन्हें कोविड-19 की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. इसी के आधार पर स्टेडियम में एंट्री होगी.

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. इस बीच, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आगाज भी हो चुका है. बीसीसीआई (BCCI) बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क है. इसलिए सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) ने भी अपने सभी अपेक्स काउंसिल मेंबर्स को ये कहा है वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने के लिए उन्हें कोविड-19 की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. इसी के आधार पर स्टेडियम में एंट्री होगी. एमसीए ने सभी सदस्यों को इसकी जानकारी भेज दी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस साल आईपीएल के 10 मैच होंगे. इसकी शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले से होगी.

एमसीए के सचिव संजय नाइक ने सभी सदस्यों को जो नोट भेजा है. उसमें लिखा है कि बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी ऑफिशियल्स जो वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का मैच देखना चाहते हैं. उन्हें निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखानी होगी. यह रिपोर्ट मैच से 48 घंटे की समय सीमा के भीतर होना चाहिए. नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट उन सदस्यों के लिए भी अनिवार्य है, जिन्होंने हाल ही में कोरोना वैक्सीन लगवाई है. सभी सदस्यों को मैच के दिन स्टेडियम में एंट्री करने से पहले ये रिपोर्ट दिखानी होगी. ऐसे में सभी सदस्यों से यही गुजारिश है कि वो अपनी नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लेकर ही स्टेडियम पहुंचे.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: लगातार 9वें साल पहला मैच हारी मुंबई, रोहित बोले-चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण, पहला मुकाबला नहीं

वानखेड़े स्टेडियम के एक दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित थे इससे पहले, वानखेड़े स्टेडियम के 12 कर्मचारियों और यहां काम करने वाले एक प्लम्बर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इन्हें एहतियातन स्टेडियम से लगे गेस्ट हाउस में ठहराया गया था. कुछ दिन क्वारंटीन में रहने के बाद इन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. बता दें कि महाराष्ट्र और राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अकेले मुंबई में कोरोना के मामलों की संख्या 5 लाख के पार चली गई है. चौबीस घंटे पहले भी यहां 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. यहां मृतकों का आंकड़ा भी 11 हजार के पार पहुंच गया है. इसे देखते हुए ही राज्य सरकार ने यहां लॉकडाउन लागू किया है. अगर आगे हालात नहीं सुधरते हैं, तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है.









Source link