IPL 2021: Sam Curran ने Ravindra Jadeja के सामने बल्ले से की ‘तलवारबाजी’, फिर देखिए क्या हुआ

IPL 2021: Sam Curran ने Ravindra Jadeja के सामने बल्ले से की ‘तलवारबाजी’, फिर देखिए क्या हुआ


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के दूसरे मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स  के बीच मुकाबला होगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. सीएसके के खिलाडियों ने इस मैच से पहले अपने ही खिलाड़ियों की 2 टीम बनाकर एक अभ्यास मैच खेला. इस मैच में युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) ने एक कलाकारी करके दिखाई. 

जडेजा के सामने की तलवारबाजी 

सीएसके के खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान खूब मस्ती की. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सैम कुरेन ने एक गजब का करतब किया है. इस वीडियो में सैम कुरेन (Sam Curran) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) साथ में बल्लेबाजी कर रहे हैं तभी एक शॉट खेलने के बाद ये युवा खिलाड़ी बल्ले से ‘तलवारबाजी’ करने लगता है. 

 

बता दें कि कुरेन (Sam Curran) जडेजा की ही नकल कर रहे थे. जडेजा अक्सर ऐसा तब किया करते हैं जब वो मैच में कोई शतक या हाफ-सेंचुरी मार दें. 

कैसा रहा था दोनों टीमों का पिछला सीजन 

दिल्ली की टीम यूएई में खेले गए पिछले सीजन में उपविजेता रही थी. इस बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने के लिये उसका लक्ष्य जीत के साथ शुरुआत करना होगा. तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पिछले साल आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही थी. उस खराब प्रदर्शन को भुलाने के लिए आईपीएल की ये धुरंधर टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. 





Source link