- Hindi News
- Local
- Mp
- ; Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Second Wave Cases Update | Remdesivir Injection Supply, MP District Wise COVID News
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में 9 अप्रैल को रिक�
- बड़े संकट की आहट – बड़े सरकारी भवनों में बनेंगे अस्थाई हॉस्पिटल, रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई की मॉनिटरिंग करने अफसर तैनात
मध्य प्रदेश में काेरोना की दूसरी लहर अब कहर बनती जा रही है। यहां नए पॉजिटिव मरीज मिलने का आंकड़ा 5 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 4986 नए केस दर्ज किए गए हैं। यह संख्या 10 दिन में दो गुना हो गई है। 31 मार्च को प्रदेश में 2546 पॉजिटिव मरीज मिले थे। एक्टिव केस का आंकड़ा 32 हजार के पार हो गया है। पहली लहर में एक्टिव केस का आंकड़ा 21 हजार तक ही पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 9 अप्रैल तक प्रदेश में एक्टिव केस 32,707 हो चुके थे। इस मामले में मध्य प्रदेश देश में 6वें नंबर पर पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट भी 13.28% हो गया है। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक यह अधिकतम 5% होना चाहिए। यदि इससे अधिक होता है तो यह खतरे की घंटी है।
100 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या 9 हुई
एक दिन में 100 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या 9 हो गई है। यानी कोराेना वायरस ने छोटे शहरों में पैर पसारना शुरु कर दिया है। अभी तक इंदौर, भोपाल,जबलपुर और ग्वालियर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे। लेकिन 9 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक उज्जैन में 150, रतलाम में 140, बैतूल में 130, कटनी में 127 और बड़वानी में 105 संक्रमित मिले हैं। जबकि 3 जिले सिवनी में 95, नरसिंहपुर में 95 और छिंदवाड़ा में 91 पॉजिटिव केस मिले। 20 से कम केस वाले अब सिर्फ चार जिले भिंड, मुरैना, श्योपुर और उमरिया हैंं।
बड़े सरकारी भवनों में बनेंगे अस्थाई हॉस्पिटल
जिस तरह से एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं, उसको ध्यान में रखकर ही 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान 1 लाख बेड का इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसमें निजी अस्पतालों का सहयोग भी लिया जाएगा। इसके साथ ही बड़े शासकीय भवनों में अस्पताल जैसी व्यवस्था विकसित करने की भी योजना है।
ओपीडी में डयूटी स्टाफ कोई मीटिंग व ट्रेनिंग में नहीं जाएगा
स्वास्थ्य विभाग ने नए निर्देश में कहा है कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में ओपीडी के समय कोई भी स्टाफ किसी मीटिंग या ट्रेनिग में शामिल नहीं होगा। स्वास्थ्य आयुक्त ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक, स्वास्थ्य संचालनालय के संचालक, एमपी पब्लिक हेल्थ सर्विस कारपोरेशन के एमडी एवं सीईओ आयुष्मान भारत निरामयम को पत्र भेज कर कहा है कि प्रदेश के सभी अस्पताालो ंमें निर्धारित ओपीडी समय सुबह 9 से शाम 4 बजे को दृष्टिगत रखते हुए ओपीडी में नियुक्त डाक्टर/स्टाफ/नर्स/पैरामेडिकल स्टाफ/अन्य कर्मचारियों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किसी भी बैठक अथवा प्रशिक्षण का आयोजन नहीं किया जाए।
रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई की मॉनिटरिंग करने अफसर तैनात
प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य स्तर पर 1 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदेगी। इसकी सप्लाई की मॉनिटरिंग करने अफसर तैनात किए गए हैं। प्रदेश में जिन फार्मा एजेंसियों से यह वितरित किया जा रहा है, वहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
MP के चार महानगरों में एक्टिव केस
इंदौर 7782
भोपाल 5088
जबलपुर 2217
ग्वालियर 1782
एक्टिव केस: देश में 6वें नंबर पर मध्य प्रदेश
राज्य एक्टिव केस
महाराष्ट्र 5, 36,063
छत्तीसगढ़ 76,868
कर्नाटक 58,103
केरल 36,502
मध्य प्रदेश 32,707