Nissan ने Magnite SUV की प्राइस तीसरी बार बढ़ाई, जानिए अब कितनी है इसकी कीमत

Nissan ने Magnite SUV की प्राइस तीसरी बार बढ़ाई, जानिए अब कितनी है इसकी कीमत


निसान ने मैग्नाइट एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की.

Nissan ने Magnite SUV कार को दो अलग अलग इंजन के साथ बाज़ार में पेश किया है. कंपनी ने इसके एक वेरिएंट में 1 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

नई दिल्ली. जापानी ऑटोमेकर Nissan ने अपनी Magnite SUV की कीमत बीते 4 महीने में तीसरी बार बढ़ाई हैं. बता दें कंपनी इस एसयूवी का 2020 दिसंबर में लॉन्च किया था. तब से अभी तक इस कार की कीमत में 59 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. Nissan ने Magnite Suv को जब लॉन्च किया था. तब इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4 लाख 99 हजार रुपये थी और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9 लाख 59 हजार रुपये थी. लेकिन तीन बार इसके प्राइस में हुई बढ़ोतरी के बाद इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5 लाख 59 हजार रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9 लाख 90 हजार रुपये हो गई हैं.

Nissan Magnite SUV की कीमत – कंपनी ने Magnite के IXE वेरिएंट की कीमत में 50 हजार रुपये और इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं कंपनी ने इस एसयूवी के नॉन टर्बो इंजन की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की हैं.

यह भी पढ़ें: Renault की कार 75 हजार रुपये तक सस्ती हुई, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट, यहां देखे डिटेल

Nissan Magnite में क्या है खास – कंपनी ने इस SUV कार को दो अलग अलग इंजन के साथ बाज़ार में पेश किया है. कंपनी ने इसके एक वेरिएंट में 1 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.यह भी पढ़ें: Apple के CEO ने एलन मस्क को बताया झूठा, जानें क्यों कही इतनी बड़ी बात

वहीं इसके दूसरे इंजन वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता वाले टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है , जो कि 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह वैरिएंट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी आता है









Source link