रेनॉ की कारों पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट.
Renault Kiger एसयूवी को कंपनी ने इसी साल मार्च में लॉन्च किया था. कंपनी इस एसयूवी पर किसी भी प्रकार का कैश डिस्काउंट नहीं दे रही. लेकिन इस कार पर आपको 5 साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी.
Renault Kwid पर ऑफर – ये कार Renault की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. इसका मुकाबला मारुति की ऑल्टो 800 और वैगनआर से होता है. कंपनी इस कार के 2020 के मॉडल पर 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 2021 के मॉडल पर 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं Kwid को खरीदने पर आपको 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. इसके साथ ही इस कार पर आपको 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार रुपये रूरल डिस्काउंट भी मिल सकता हैं.
यह भी पढ़ें: Nissan Kicks SUV पर मिल रही है 80 हजार रुपये तक की छूट, जानें डिटेल्स
Renault Triber पर ऑफर – रेनॉ के इस अपडेट वर्जन पर आपको 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 2020 मॉडल पर 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट मिल सकता है. नई Triber में आपको ड्यूल टोन पेंट और पहले से बेहतरीन एक्सटीरियर के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.वहीं इस कार पर आपको एक्सचेंज बेनिफिट में 20 हजार रुपये का डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस के तौर पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. अगर आप किसी ग्राम पंचायत या गांव से संबंध रखते है तो Triber पर आपको 5 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है. इसके साथ ही इस पर आपको 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक कैमरा कैसे करते हैं काम, इनसे बचना क्यों है मुश्किल? जानें सबकुछ
Renault Kiger – इस एसयूवी को कंपनी ने इसी साल मार्च में लॉन्च किया था. कंपनी इस एसयूवी पर किसी भी प्रकार का कैश डिस्काउंट नहीं दे रही. लेकिन इस कार पर आपको 5 साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी मिलेगी. बता दें रेनॉ की इस एसयूवी ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ हैं.
Renault Duster – डस्टर एसयूवी रेनॉ की सबसे पॉपुलर SUV में से एक है. इस कार को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया था. जिसमें 1.3 लीटर टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी इसके 1.5 लीटर इंजन वाले RXZ और RXS वेरिएंट पर 30 हजार रुपये तक एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है. वहीं इस एसयूवी पर 15 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही हैं. इसके साथ ही इस एसयूवी पर सिलेक्ट कंपनी के कर्मचारियों को 30 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा हैं.