Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑटो खड़ा करने से रोकने पर स्थानीय लोगों से अभद्रता करते हैं चालक
- हाउसिंग कॉलोनी में बेतरतीब तरीके से ऑटो खड़े होने से रहवासी परेशान
हाउसिंग कॉलाेनी में शहीद चौक न केवल ऑटो का अघोषित स्टैंड बना लिया गया है बल्कि यहां आए दिन आपसी विवाद के हालात निर्मित होने लगे हैं। इससे काॅलोनी के निवासियों के साथ ही आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो चालकों द्वारा दुकानों के सामने अपने वाहन खड़े कर लिए जाने से आए दिन विवाद की स्थिति भी बनने लगी है। यहां बता दें शहीद चौक के चारों ओर ऑटो का इतना जमावड़ा रहने लगा है आवागमन करने वालों को मुश्किल होने लगी है। हालात तब और अधिक बिगड़ जाते हैं जब दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने ऑटो खड़े किए जाने से मना किया जाता है।
तब इनका जबाव होता है कि सड़क सरकारी है तुम्हारी दुकान में ऑटो खड़ा नहीं किया गया है। इस प्रकार की स्थिति में ऑटो चालक अभद्रता पर उतर आते हैं। प्रशासन, नगर पालिका परिषद एवं यातायात पुलिस द्वारा इस समस्या के निदान के लिए कोई पहल नहीं की गई है। यहां बता दें हाउसिंग कॉलोनी को शहर के मध्य का सबसे अच्छा इलाका माना जाता है। लेकिन पिछले तीन साल से इसकी हालत भी व्यस्ततम इलाकों जैसी होती जा रही है। दिन भर सवारी वाहनों सहित अन्य का आवागमन होने से वायु के साथ ही ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है।
दुकानदारों ने भी सड़क पर दुकान का सामान
शहीद चौक पर दुकानों का सामान भी सड़क पर पसरा रहने लगा है। इस कारण आवागमन करने वाले बमुश्किल गुजर पा रहे हैं। ऐसे हालात में दुर्घटना घटित हाेने की भी आशंका रहने लगी है। यहां बता दें यह कॉलोनी की वही रोड है जहां पहले हाथ ठेला लगवाने की योजना बनाई गई थी ।
ऑटो का स्टैंड नहीं होने से समस्या
ढाई लाख की आबादी वाले शहर में ई-रिक्शा एवं ऑटो, टैंपो के लिए कहीं स्टैंड नहीं है। जबकि इन वाहनों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इन वाहन चालकों का कहना है कि स्टेंड बनाए जाने की जिम्मेदारी प्रशासन, नगरपालिका और यातायात पुलिस की है।
कॉलोनी में नजर नहीं आती यातायात पुलिस
हाउसिंग कॉलोनी की सड़कों पर यातायात पुलिस का अमला कभी कभार ही नजर आता है। इस कारण भी समस्या बढ़ी है। ऐसे हालात में कॉलोनीवासी अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं।
मनमानी नहीं करने देंगे, सुधारेंगे व्यवस्था
हाउसिंग कॉलाेनी से शिकायतें मिल रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वाहनों का अनावश्यक जमावड़ा न लगे इसके लिए कार्रवाई की जाएगी।
रणजीत सिंह, यातायात प्रभारी