आवेश खान के दो कोच से बातचीत: बोले- मैच्योर हो चुके हैं आवेश; ऐसा परफॉर्मेंस जारी रखें तो जल्द पा सकते हैं मौका

आवेश खान के दो कोच से बातचीत: बोले- मैच्योर हो चुके हैं आवेश; ऐसा परफॉर्मेंस जारी रखें तो जल्द पा सकते हैं मौका


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • IPL 2021 Delhi Capitals Talk With Two Coaches Of Avesh Khan He Said The Charge Has Matured; If You Continue Such Performance, You May Get A Chance Soon Amay Khurasiya

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-14वें के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान ने सीजन के पहले मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जीरो पर आउट करने के साथ 2 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। वैसे तो आवेश खान IPL में साल 2017 से खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक ज्यादा मौका नहीं मिला है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने IPL में अपना 10वां मैच खेला। मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले आवेश खान ने एमपी क्रिकेट एकेडमी में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया की देख-रेख में अपनी बॉलिंग को सुधारा है।

खुरासिया ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि आवेश ने इस सीजन में शुरुआत अच्छी की है। मुझे उम्मीद है कि इस प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स से उन्हें आगे भी मौका मिलेगा। अब आवेश मैच्योर हो चुके हैं। उन्हें पता है कि क्या करना है। अगर वे इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे तो उन्हें टीम इंडिया से भी जरूर मौका मिलेगा।

समरकैंप में कोच अमरजीत पठानिया ने पहचाना आवेश का टैलेंट
आवेश के शुरुआती कोच अमरजीत पठानिया ने बताया कि आवेश 11 साल के थे, तब वह 2008-09 में हमारे पास समर कैंप में आए थे। उनकी हाईट अच्छी थी, वे शुरू से ही मीडियम पेसर रहे। समर कैंप के बाद उन्होंने अंडर-12 के लोकल टूर्नामेंट स्वर्गीय परमदीप पठानिया क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके बाद से वे हमारी एकेडमी में ट्रेनिंग करने लगे। उनका चयन मध्यप्रदेश की अंडर-16 टीम के लिए हुआ।

बाद में उनका चयन एमपी क्रिकेट एकेडमी में हो गया। वहां पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया की निगरानी में अपनी बॉलिंग स्किल को सुधारा। वे अंडर-19 वर्ल्डकप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

पठानिया ने कहा कि IPLके 14वें सीजन में आवेश की शुरुआत अच्छी हुई है। मुझे उम्मीद है कि इस सीजन में वे बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

पिता बोले- एमपी क्रिकेट अकेडमी में जाना उसके जीवन का टर्निंग पॉइंट
आवेश के पिता आशिक खान ने बताया कि 2010 तक वह पान की दुकान चलाते थे, बाद में वह प्राइवेट कंपनी में जॉब करने लगे। जब आवेश ने 2007-08 में अमरजीत पठानिया के इंदौर कोल्टस क्लब ज्वॉइन किया, तब उनके पास इतने पैसे नहीं थे, कि बच्चे को ट्रेनिंग तक ले जाने के लिए वाहन लगा सके। ग्राउंड उनके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर था। ऐसे में आवेश साइकिल से सुबह-जाम जाते थे। वे रोजाना करीब 40 किलोमीटर साइकिल चलाते थे। उन्होंने बताया कि 2010 में एमपी क्रिकेट अकेडमी में ज्वॉइन करना उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट रहा। वहां पर कोच अमय खुरासिया के मार्गदर्शन में वह अपनी गेंदबाजी को धार दे सके। वे चाहते हैं कि आवेश देश के लिए खेलें और परिवार और शहर का नाम रोशन करें।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से IPL में किया डेब्यू
आवेश खान ने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से IPL में डेब्यू किया। हालांकि उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने 24 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं 2018 में 6 मैचों में 4 विकेट लिए। 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ चले गए। कैपिटल्स की ओर से पिछले सीजन में 1 मैच खेला। वे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 42 रन खर्च किए। लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

घरेलू क्रिकेट में ले चुके हैं 10 विकेट
आवेश मध्यप्रदेश की ओर से लिस्ट ए के 16 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link