Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ, जारी है लापरवाही
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मरीज मिल रहे हैं। नगरीय क्षेत्रों के अलावा गांवों में भी मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से श्रमिकों का आना जारी है। इसके बाद भी श्रमिकों की निगरानी नहीं की जा रही है। ऐसे में संक्रमण गांवों तक फैलने का खतरा बढ़ गया है। न टेस्टिंग हो पा रही है और न ही सावधानी बरती जा रही है। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लोग नजर आ रहे हैं। यदि लापरवाही का यही आलम रहा तो आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना विस्फोटक रुप धारण कर लेगा।
सिहोरा ब्लॉक में 39 और मझौली में 23 एक्टिव केस
सिहोरा और मझौली ब्लॉक में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। सिहोरा बीएमओ के अनुसार ब्लॉक में एक्टिव केस की संख्या 39 हो गई है। वहीं, शनिवार को 150 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा 1229 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। बीएमओ मझौली पारस ठाकुर ने बताया, मझौली में एक्टिव केसों की संख्या 23 है। शनिवार को आरटी-पीसीआर से 71 लोगों की सैंपलिंग की गई है तथा 502 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
गांधीग्राम में 2, गोसलपुर में 4 मिले पॉजिटिव
गांधीग्राम में 4 और गोसलपुर में 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। बीएमओ डॉ. दीपक गायकवाड़ ने बताया, दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, ग्रामीणों की मानें तो दोनों स्थानों पर लापरवाही जारी है। दुकान संचालक बिना मास्क के सामग्री बेच रहे हैं। स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए है।
कुंडम: सदाफल गांव में लगाया वैक्सीन कैम्प- ग्राम पंचायत सदाफल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन कैम्प लगाया गया। इस दौरान तहसीलदार प्रदीप कौरव, सरपंच प्रदीप ठाकुर मौजूद रहे। गांव में 45 से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगाई गई।
पनागर में 10 मिले पॉजिटिव
पनागर ब्लॉक में 10 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप की स्थिति है। पॉजिटिव आने वालों में फूटाताल निवासी निवासी 35 वर्षीय युवक, मौलाना वार्ड निवासी 25 वर्षीय युवक, घाना निवासी 17 वर्षीय युवती, मौलाना वार्ड निवासी 23 वर्षीय युवक, शिवाजी वार्ड निवासी 40 वर्षीय पुरुष, घाना निवासी 45 वर्षीय पुरुष, निभौरा टोला निवासी 29 वर्षीय युवक, मझगवां निवासी 29 वर्षीय युवक, परियट निवासी 24 वर्षीय युवक एवं इमलई ग्राम निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 58 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 14 ठीक होकर घर जा चुके हैं। ब्लॉक में अब 44 एक्टिव केस हैं।
सिलौंड़ी: स्वास्थ्य केंद्र में हो कोरोना टेस्ट
सिलौंड़ी में शुक्रवार की रात एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना टेस्ट शुरू करने की मांग की है। सरपंच मनमोहन राय, प्रहलाद सेन, रवि अवस्थी नीरज राय का कहना है कि इस मौसम में बहुत से लोग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन टेस्ट नहीं होने से कोरोना मरीज की पहचान नहीं हो रही है। इससे संक्रमण बढऩे का खतरा बढ़ गया है। लोगों की माने तो वर्तमान समय में बुखार से पीड़ित दर्जनों मरीज सिलौंड़ी ग्राम में है।
गोसलपुर/ सिहोरा: टीकाकरण में लाएं तेजी
सिहोरा जनपद पंचायत सभाकक्ष में तहसीलदार राकेश चौरसिया ने पीसीओ, पंचायत सचिव, सहायक सचिवों की बैठक ली। बैठक में तहसीलदार ने सभी सचिवों से बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराने और उनकी पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश भी दिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान जनपद सीईओ आशा देवी पटले भी मौजूद रहीं।