Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- स्टेशन पर एक गेट से ही आ-जा सकेंगे यात्री, अब हर रोज 10 हजार से ज्यादा का टीकाकरण करने का लक्ष्य
बेकाबू होते जा रहे कोरोना ने पूरे सरकारी तंत्र को सकते में डाल दिया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू हुआ 9 दिनी लॉकडाउन का पहला दिन शनिवार यूं तो शांति से गुजरा लेकिन संक्रमण से जंग तेज करने सब तरफ तैयारियां चलती रही। स्टेशन पर बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने रेलवे ने सिर्फ एक एंट्री और एक्जिट गेट छोड़कर बाकी सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। अब आरक्षित टिकट वाले यात्री प्लेटफॉर्म नंबर दो से प्रवेश और आने वाले प्लेटफॉर्म नंबर चार के गेट से बाहर निकल सकेंगे। उधर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने के बाद अब प्रशासन ने रविवार से हर दिन 10 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का खास प्रोग्राम बनाया है। इसमें जिला मुख्यालय, विकासखंडों से लेकर पंचायत स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। रविवार से शहर के 16 सहित जिले के 158 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। जिले में 84397 लोगों को टीका लग चुका है। शनिवार को 20 सेंटर पर 2962 को वैक्सीन लगाई। जिले में शनिवार को आधे दिन ही टीकाकरण हो सका। इसलिए क्योंकि स्वास्थ्य
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप से सीएम की बात
शनिवार को मुख्यमंत्री ने क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप से वर्चुअल चर्चा करते हुए संक्रमण और लॉकडाउन का अपडेट लिया। रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने मरीजों की सुविधा के लिए सीटी स्कैन मशीन जल्द उपलब्ध कराने और रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति लगातार बनी रहने की आवश्यकता जताई। एनआईसी कक्ष में हुई वर्चुअल मीटिंग में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड सहित अन्य उपस्थित रहे। सभी ने सुझाव रखे। लॉकडाउन को लेकर विधायक काश्यप ने बताया आसपास के जिलों में लॉकडाउन नहीं होने से आवागमन हो रहा है। जिले के व्यापारियों में असंतोष भी हो सकता है। इसलिए आसपास के जिलों में भी समान रूप से लॉकडाउन की स्थिति रहे, तो संक्रमण की चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सकेगा।
रेलवे स्टेशन सील : आरक्षित टिकटधारी व ड्यूटी कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे
- यात्रियों की स्टेशन में इंट्री सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर दो और आने वाले यात्री प्लेटफॉर्म चार से गेट से ही बाहर निकल सकेंगे।
- बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने प्लेटफॉर्म सात, प्लेटफॉर्म दो वाला नया इंट्री गेट, माल गोदाम वाला एफओबी को बंद कर दिया है।
- आरक्षित टिकट धारी और ड्यूटी वाले रेलवे के कर्मचारी स्टेशन एरिया में प्रवेश कर सकेंगे, बाकी को प्रतिबंधित कर दिया है।
टीका : रोज 2500 को लगाएंगे
जिले में रविवार से बुधवार तक विशेष कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलेगा। हर विकासखंड में 45 साल से ज्यादा के 2500 लोगों के टीका लगेगा।
यह काम बीएमओ के साथ पंचायत और अन्य अधिकारी मिलकर करेंगे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, नर्सिंग कॉलेज स्टाफ की मदद भी लेंगे।
जिले की सभी व्यापारिक व्यावसायिक एवं औद्योगिक संस्थाओं को 20 अप्रैल तक अपने 45 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराना होगा।
व्यवस्था : सरकारी टीम भी तैयार
शहर से बाहर जाने के लिए अनुमति, रजिस्टर का संधारण, डाटा कम्प्यूटराइजेशन करेंगे
टीकाकरण सेंटर पर रजिस्ट्रेशन एवं डाटा एंट्री संधारण के लिए टीम गठित कर दी है।
कंटेनमेंट मैपिंग टीम बना दी है।
माइक्रो कंटेनमेंट मॉनिटरिंग टीम बनी।
आयुष्मान बेनीफिशियरी मॉनिटरिंग टीम बनी।
काउंसलिंग टीम – 50 कर्मचारियों की नियुक्ति, जो पॉजिटिव एवं होम आइसोलेट पेशेंट से लगातार बात कर रिपोर्ट नोडल अधिकारी अंकिता पंड्या को देंगे।